छत्तीसगढ़

अवैध रूप से महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा मस्तूरी पुलिस के हत्थे…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मस्तूरी :- इस वर्ष होली त्यौहार में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिये जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त अग्रवाल द्वारा होली के पूर्व मिटिंग लेकर शराब बिकी पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये थे । दिनांक 29.03.2021 होली के दिन थाना प्रभारी मस्तूरी अपने दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण में थे कि ग्राम लावर का आरोपी अपने घर के सामने अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बिकी करने रखा हुआ था खरदने के लिये लोगो की भीड़ थी भीड़ को देखकर घोराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसके कब्जे पीले रंग के प्लास्टिक जेरीकेन में भरा 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/ को गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 135/2021, धारा 34(2), 59 क आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी पूर्व में भी शराब बिकी केस में प्रकड़ा गया था । जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चतुर्वेदी, स0उ0नि पटेल, आरक्षक 964 कमलेश शर्मा, आरक्षक 1135 मुकेश राय, आरक्षक जय बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!