छत्तीसगढ़

चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार, गुरूर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा…

बालोद :- प्रार्थी गोलेन्द्र कुमार भारती पिता जीवन लाल भारती उम्र 37 वर्ष थाना गुरूर जिला बालोद ने दिनांक 10.11.21 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.11.21 को हारवेस्टर से धान कटाई मिंजाई कर धान को घर से लगा हुआ घर के पीछे खलिहान (ब्यारा) में सुखने के लिये फैलाकर रखा था। कि दिनांक 10.11.21 के रात्रि करीबन 07.30 बजे धान को देखने के लिये खलियान(ब्यारा) में गया तो खालियान के धान को तीन लोग प्लास्टिक बोरी मे अलग अलग जगह से भर रहे थे टर्च मारकर देखा तो तीनो लोग अलग अलग दिशा में भागने लगे जिसका मै एक व्यक्ति का पीछा किया जो मंशा राम सिन्हा के खेत मे गिर गया जिसे पकडकर नाम पता पुछने पर अपना नाम शिव यादव पिता मुन्ना यादव ग्राम बोरतरा भाठापारा का रहने वाला बताया जिसे अन्य भागने वालो का नाम पुछा तो पेमेन्द्र मानिकपुरी, सत्या चंदेल, रोशन राव ग्राम बोरतरा का रहने वाला का नाम बताया है तीन बोरी मे धान भरा मेरे खालियान मे रखा तीन बोरी धान करीबन 1 क्विटंल 20 किलो कीमती 3000 रूपये को मेरे गांव के शिव यादव, पेमेन्द्र मानिकपुरी, सत्या चंदेल रोशन राव ने चोरी करने का प्रयास कर रहा था यदि मै मौके पर नही पहुंचता तो उपरोक्त चारो आरोपी मेरे खालियान के धान को चोरी कर ले जाता कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। विवेचन के दौरान प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेखबद्ध कर मौका घटना स्थल का निरीक्षण कर मौका नजरी नक्शा तैयार किया आरोपीयो द्वारा प्रार्थी के धान को चोरी करने के लिये बोरी मे भरकर रखा था जिसे मौका घटना स्थल से जप्त कर आरोपीयो का पता तलाश कर आरोपीयो के मिलने पर थाना लाकर पुछताछ कर आरोपीयो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी पेमेन्द्र मानिकपुरी द्वारा घटना कारित करने के लिये मोटर सायकल का उपयोग किया गया है उसे एवं आरोपी शिव यादव के द्वारा प्रकरण के घटना कारित कर भागने दौरान चप्पल मंशा राम सिन्हा के खेत में छोडा था जिसे आरोपीयो के निशानदेही पर समक्ष गवाहन जप्ती कार्यावाही किया है प्रकरण के जुमला विवेचना संकलित साक्ष्य से आरोपीयो के द्वारा घटना दिनांक समय को एक राय होकर अपराध सदर धारा का अपराध घटित करना पाया जाने पर आरोपीगण को गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपी (01) शिवकुमार यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 24 वर्ष (02) पेमेन्द्र मानिकपुरी पिता खुबचंद मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष (03) सत्यानारायण चंदेल उर्फ सत्या चंदेल पिता रामभरोसा उम्र 18 वर्ष 05 माह 27 दिन (04) रोशन राव उर्फ विशाल राव पिता कृष्णा राव उम्र 24 वर्ष साकिनान ग्राम बोरतरा को आज दिनांक 11. 11.2021 के क्रमशः 16.30,16.45,17.05,17.20 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे उक्त प्रकरण को सुलझाने एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक डी0 चंद्रवंशी, स.उ.नि. सूरज साहू आरक्षक दोलेश ठाकुर, पिताम्बर निषाद, शेरअली, लेखराम मारकण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :- (01) शिव कुमार यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 24 वर्ष (02) सत्यानारायण चंदेल पिता रामभोरसा चंदेल उम्र 18 वर्ष 05 माह 27 दिन (03) रोशन राव उर्फ विशाल राव पिता कृष्णा राव जाति मराठा उम्र 24 वर्ष (04) पेमेन्द्र मानिकपुरी पिता खुबचंद मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष साकिनान ग्राम बोरतरा भाठापारा थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!