छत्तीसगढ़

चोरी के 22 मोटर सायकल कीमत लगभग 12 लाख रू का 5 आरोपियों के कब्जे से किया गया बरामद….

रायपुर : प्रार्थियो के रिपोर्ट पर थाना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसमें से निम्न अपराध क्रमांक- 89/24 धारा 379 भादवि अपराध क्रमांक- 141/24 धारा 379 भादवि

विवरण- वर्ष 2024 में थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत से लगातार वाहन चोरी की रिपोर्ट थाना को प्राप्त होने पर घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया।

प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और चोरी गए वाहनों एवं अज्ञात आरोपियों का पता तलाश कर चोरी गए वाहन को बरामद करने और अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के चोरी गए वाहनों एवं अज्ञात आरोपियों का तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना को गंभीता देखते हुए तत्काल घटना स्थलों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का फुटेज को खंघाला गया और लगातार फुटेज के आधार पर पुराने चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी एकत्रित कर उन लोगो के उपर सतत् निगाह रखकर मुखबीरों से पूछताछ की जा रही थी किन्तु अज्ञात आरेापियों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी एकत्रित नही हो पा रही थी इसी मध्य टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा जितने भी वाहन को चोरी किये थे उसके संबंध में सभी घटना का अवलोकन कर वारदात करने का तरिका, एवं उनके द्वारा चोरी करने का समय का मिलान कर संभावित स्थानों पर सादी वर्दी में जाकर निगाह रखे रहे तब दिनांक 25.04.2024 को गोकुल नगर शराब दुकान के पास पूर्व में किये चोरी की तरह गोवर्धन दास उर्फ विक्की नाम का व्यक्ति वहां पर आया और खडी वाहन का लाॅक तोडकर वाहन को चुराने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान सादी वर्दी में उपस्थित पुलिस टीम द्वारा उसे पकडने का प्रयास किया तो उन्हे पुलिस का होने का अभाष हो गया और वहां से वाहन छोडकर भागने का प्रयास किया तब पुलिस टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकडकर थाना लाये और कडी पूछताछ कर उनके द्वारा जितने भी वाहन चोरी किये थे उसमें सम्मिलित आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर एक-एक कर कुल-05 आरोपियों तक पहुंचकर विभिन्न जगहों से चोरी किये वाहनो को उनसे बरामद किया गया है।

आरोपियों से बरामद की गई वाहन की सूची 01 सीडी डीलक्स ब्लैक रेड CG 04 KS 0139 MBLHA1EWD9G06708

02 हीरो स्पलेण्डर ब्लैंक ब्लु CG 04 KS 9741 HA10EFJDHE75214 MBLHA10HMDHE07997

03 HF डिलक्स रेड ब्लैक CG 04 HM 5272 HA11EPJ9L07253 MBLHAR 058J9L06909

04 हीरो स्पलेण्डर CG 04 HA 1552 HA10ELDHM82004 MBLHA10A3DHM49598

05 स्पलेण्डर प्लस HA10ELD9L14863 MBLHA10A9D9M0010

06 स्पलेण्डर प्लस HA10EAAHCB1868 MBLHA10EJAHC49830

07 पैशन प्लस

CG 11 CA 7666 HA10EBA9110012 MBLHA10ELA9108506

08 बजाज प्लेटिना CG 04 CM 8552

09 बजाज पलसर CG 04 LG 1133 DHZWGJ93097 MD2A11CZ5GWJ28141

10 एच एफ डीलक्स CG 04 LT 6622 HA11ENKHF24025 MBLHAW020KHF09906

11 हीरो होण्डा पैशन CG07LH1026 07E08M40417 07E09C11308

12 हीरो होण्डा पैशन प्लस CG04CF4143 04F08M07748 04F0907542

13 स्पलेंडर प्रो HA10ECD9D14015 MBLHA10ASD9906401

14 HF डिलक्स रेड ब्लेक CG04MV5009 HA11EMK9F30241 MBLHC020K9F25936

15 CB साईन ब्लैक CG04MB5135 JC65E72014057 ME4JC65BAJ7005005

16 पल्सर 150 CG07LK8638 DHGBNH62495 HD2DHDHZZCH24344

17 HF डिलक्स HA11ENKHJ16985 MBLHAE027KHJ06485

18 स्पलेंडर प्‍लस CG04NC5219 HA11EVLHG03311 MBLHAW116LHG03537

19 एक्टीवा 3 जी सफेद JF50EB2269469 ME4JF504JF8269847

20 एक्सेस 125 CG04OV0938 F486446610 ME4JF5074H217111

21 एक्टिवा DL10ST8497 JF50E75216241 MD8CF4CAHA8209382

22 एक्टिवा CG04DY6635 JC44E1323171 ME4JC448DB8212229

गिरफ्तार आरोपी – 01. गोवर्धन दास उर्फ विक्की पिता भेयी दास मानिकपुरी उम्र 24 साल साकिन ग्राम डूण्डा (भाटापारा) थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0

02.तारेन्द्र साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 23 साल साकिन ग्राम डूण्डा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0

03.तेजराम साहू पिता हीवन साहू उम्र 23 साल साकिन ग्राम डूण्डा (भाटापारा) थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0

04.मोनू बंजारे पिता लस्कर बंजारे उम्र 18 साल साकिन सेजबहार लीम चैक थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0

05.रोशन साहू पिता परसराम साहू उम्र 22 साल साकिन भाठापारा सेजबहार थाना सेजबहार रायपुर छ0ग0

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!