छत्तीसगढ़

थाना राजपुर की बड़ी कार्यवाही, अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हाँथ तंबू बनाकर बंजारे की तरह रहकर रैकी कर वारदात को देते है अंजाम…

बलरामपुर रामानुजगंज :- प्रार्थी संजय शांडिल्य पिता छोटे राम उम्र 38 वर्ष ग्राम करजी थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ का दिनांक 15/01/ 2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ग्राम नवकी मोड में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है कि दिन रविवार को दिन में अपने घर ग्राम करजी चला गया था कि उसी रात को कोई अज्ञात चोर के द्वारा घर का सामान चोरी कर ले गया प्रार्थी दिनांक 11/01/ 2021 को सुबह घर से अपने किराए के मकान ग्राम नौकरी मोड़ आया तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर के रखा पेटी में से नगद पैसा ढाई लाख रुपए मंगलसूत्र कीमती ₹42350 पायल 3 नग कीमती ₹27000 बिछिया 3 जोड़ी कीमती ₹1500 कुल 320860 (तीन लाख बीस हजार आठ सौ साठ रुपये )चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि कायम कर मामले की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं विवेचना में लिया गया। जिसपर नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री आर पी साय (भा पु से) एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा पु से) जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर श्री अखिलेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोरों का पता तलाश करने कहा गया जिसपर टीम द्वारा मुखबिर तैनात किया गया था गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर खरसिया नाका क्षेत्र में बिहार आये घूम घूम कर काम करने लोग आये हैं जिनकी गतिविधि संदिग्ध है सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह अपने टीम के साथ अंबिकापुर पहुंचकर खरसिया नाका क्षेत्र में घेराबंदी कर बिहार से आकर तंबू में रह रहे खैरवार लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना राजपुर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किए उनके कब्जे में रखे चोरी के रकम ₹11200 चांदी का पायल दो नग चांदी की बिछिया 01 नग चोरी करने व ताला तोड़ने का के लोहे का 02 सब्बल को उनके पेश किया गया पकड़े गए आरोपियों में (1)रामू खेरवार पिता हरशुलित खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी जहानाबाद बिहार (2) क्रोध पिता शक्ति खेरवार उम्र 19 वर्ष निवासी मलिनगर जिला रोहतास बिहार एवं विधि से संघर्षरत बालक जिनकी उम्र 16 वर्ष शामिल है सभी आरोपी रिमांड पर भेजा गया है

पुलिस के उक्त कार्यवाही में मुख्यरूप से थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, शशि शेखर तिवारी, आरक्षक नरेंद्र कश्यप, छविकान्त पैकरा, आकाश तिवारी, विष्णु कांत मिश्रा,जमुना राजवाड़े, शामिल रहे।

पुलिस के उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री आर पी साय(भा पु से) एवंपुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगज श्री रामकृष्ण साहु(भा पु से) महोदय ने बधाई दी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!