बिज़नेस/व्यापार

2022 Hyundai Venue Facelift हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत, और फीचर्स डिटेल्स

हुंडई मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के facelift वर्जन की लॉन्च का इंतजार लोगों को कई महीनों से था. अब ये खत्म हो चुका है और कंपनी ने गुरुवार को ये गाड़ी लॉन्च कर दी. अभी इसकी बुकिंग 21,000 रुपये में हो रही है. देखें इस कार की तस्वीरें, इंजन की डिटेल्स और जानें इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमत..

नई 2022 Hyundai Venue Facelift (2022 ह्यूंदै वेन्यु फेसलिफ्ट) आखिरकार गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। अपडेटेड मॉडल लाइनअप 6 ट्रिम्स – E, S, S+, S (O), SX और SX (O) के साथ 10 वैरिएंट्स में उतारा गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं। जबकि इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन पहले की तरह उपलब्ध हैं।

कितनी है कीमत
इसके साथ Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्ट वर्जन की बिक्री शुरू हो गई है। नई 2022 Hyundai Venue Facelift की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पर नई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद लोकप्रिय कारों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। इस सेगमेंट में Tata Nexon एसयूवी भारत में  बिकने वाली सभी SUV में सबसे आगे है। हालांकि, नई वेन्यू, आगामी 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट एसयूवी के साथ, सेगमेंट-लीडर को एक मजबूत चुनौती देने का लक्ष्य रखती है।

शानदार फीचर्स
फीचर्स अपडेट की बात करें तो, कस्टमाइजेबल थीम के साथ, नई वेन्यू का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर किआ कैरेंस के जैसे दिखता है। इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ अपडेटेड 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और पूरी तरह से नया सॉफ्टवेयर मिलता है जो 60 ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स और ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है। यह 10 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। नई वेन्यू के ग्राहक अब एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) के जरिए कई कार फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। और यह फीचर स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।
कैसा है लुक और डिजाइन
नई वेन्यू में आगे और पीछे बड़े स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं। कार के फ्रंट लुक की बात करें तो इसकी नोज की स्टाइलिंग फुल-साइज Hyundai Palisade SUV की नकल करती है, जबकि फ्रंट के कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स आगामी Tucson SUV और Creta फेसलिफ्ट में भी दिखेंगी जो विदेशों में बेची जाती हैं।

ऑल-न्यू फ्रंट ग्रिल को डार्क क्रोम फिनिश मिलता है। और मुख्य हेडलैंप क्लस्टर की साइज पहले जितनी ही है, लेकिन अब इसमें हाई ट्रिम्स पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। एलईडी डीआरएल के इंटरनल हिस्सों में बदलाव किया गया है और अब इसे ग्रिल के साथ मिला दिया गया है। फ्रंट बंपर को भी एक चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और ब्लैक कॉन्ट्रास्ट ट्रिम के साथ कुछ बदला गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!