छत्तीसगढ़राजनीति

राजनांदगांव : देश में 10 साल से मोदी जी की सरकार है, लेकिन आपका जीवन कितना बदला, क्या आपकी तरक्की हुई: प्रियंका गांधी वाड्रा

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…इनके(भाजपा) नेता देश भर में कह रहे हैं कि ‘हमें 400 सीट दो, हम संविधान को बदल डालेंगे’, क्या मतलब है इसका?… आपको समान अधिकार संविधान देता है… प्रधानमंत्री सिर्फ सत्ता चाहते हैं, ये चाहते हैं कि आपका अधिकार कमजोर हो जाए… यह है भविष्य जो आने वाला है…

जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, तब यहां..

  • – 2500 रुपये में धान की खरीदी होती थी
  • – किसानों का कर्ज माफ होता था
  • – भूमिहिनों को सालाना 7,000 रुपये दिए जाते थे
  • – गोबर की खरीदी होती थी
  • – बिजली बिल आधा किया गया था
  • – हर परिवार को 35 किलो राशन मिलता था
  • – कई आदिवासी परिवारों को जमीन का पट्टा मिला
  • – यहां तेंदूपत्ता की सर्वाधिक कीमत थी
  • – आंगनबाड़ी और मितानिन बहनों का मानदेय बढ़ा
  • अब यहां BJP की सरकार है, जिसमें..
  • – आपको सिर्फ 5 किलो चावल मिल रहा है
  • – बेरोजगारी बढ़ रही है, बेरोजगारी भत्ता बंद है
  • – गोबर की खरीदी बंद हो चुकी है
  • – वर्मीकंपोस्ट का काम बंद हो रहा है
  • – भूमिहीनों को पैसा मिलना बंद हो रहा है

देश में 10 साल से मोदी जी की सरकार है, लेकिन आपका जीवन कितना बदला, क्या आपकी तरक्की हुई?

मीडिया दिखाती है- नरेंद्र मोदी दुनिया में हो रहे युद्धों को रुकवा सकते हैं। अगर नरेंद्र मोदी ये सब कर सकते हैं, तो उन्होंने..

– बेरोजगारी कम क्यों नहीं की?

– महंगाई क्यों नहीं घटाई?

अब या तो वे इतने ताकतवर नहीं हैं, या महंगाई-बेरोजगारी घटाने की उनकी नीयत नहीं है। BJP के नेता कह रहे हैं- हम संविधान बदल देंगे। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी कहते हैं- हम संविधान नहीं बदलेंगे।

ये एक साजिश है। जिसमें नरेंद्र मोदी खुद तो इस बात से इंकार करते हैं, लेकिन अपने नेताओं से जानबूझकर ऐसी बातें कहलवा रहे हैं।

अगर इनको मौका मिला तो ये संविधान बदलने की कोशिश करेंगे, आपके अधिकारों को छीन ले जाएंगे।

अगर BJP फिर से सत्ता में आ गई तो..

  • – देश के संविधान को बदला जाएगा
  • – भीषण महंगाई और बेरोजगारी होगी
  • – जनता की समस्याएं बढ़ती चली जाएंगी
  • – पूरा देश बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में होगा

अगर परिवर्तन चाहते हैं तो अपने वोट से खुद के अधिकारों को मजबूत कीजिए। अपने वोट की ताकत से देश में बदलाव लाइए आप इंदिरा गांधी जी का बहुत आदर करते हैं, क्योंकि वे आपके बीच आईं और आपकी तकलीफों को समझा। आपको आपके पट्टे लौटाने की कोशिश की, आपको आपके अधिकार दिए, लगातार आपके जीवन को बेहतर करने का काम किया। इंदिरा जी ने कभी भी दिखावे की राजनीति नहीं की, लेकिन अफसोस कि आज देश में कुछ लोग सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे हैं।

राजनांदगांव की जनता का अद्भुत उत्साह, प्रेम और अपार जनसमर्थन स्पष्ट संकेत दे रहा है कि इस बार राजनांदगांव लोकसभा में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “विधानसभा के चुनाव में हम सरकार नहीं बना पाए… दोबारा हमें मौका मिला है लेकसभा के चुनाव है इसमें आपको सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना है। देशभर में बदलाव की लहर है 10 साल की रिपोर्ट कार्ड पर जनता जवाब मांग रही है… आपको 10 साल की तुलना करनी है भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल की। हमने 100 दिन रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार दिया और बाजपा ने GST लागू की, काले कानून बनाए, नोटबंदी की…

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!