छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में एक जून से अबतक 1039.8 मिमी हुई वर्षा, सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा, अब भारी वर्षा के आसार नहीं, होगी मानसून की विदाई, बीते कुछ दिनों से बिलासपुर सर्वाधिक गर्म…

CG Weather Update प्रदेश में एक जून से लेकर पांच सितंबर तक यानि 97 दिनों में 1039.8 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब भारी वर्षा के आसार नहीं है। सितंबर तीसरे हफ्ते के बाद मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। प्रदेश के बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2094.6 तथा सबसे कम सरगुजा जिले में 501.5 मिमी वर्षा हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के आठ जिलों में ज्यादा, 13जिलों में सामान्य और पांच जिलों में कम वर्षा हुई है। रायपुर जिले में अभी तक 772.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य है। वर्तमान में प्रदेश में सामान्य वर्षा हुई है।

बीते कुछ दिनों से वर्षा न होने के कारण उमस में बढ़ोतरी होने लगी है। प्रदेशभर में सोमवार को बिलासपुर 32.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

विभिन्न क्षेत्रों में हुई वर्षा

रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार सुबह से मौसम सामान्य रहा। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई। दरभा में सात सेमी, सूरजपुर में छह सेमी, लैलूंगा में चार सेमी, कठघोरा में तीन सेमी वर्षा दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बतायाकि अभी मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव के आसार नहीं है। मंगलवार को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1043.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज पांच सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1998.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 478.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 778.8 मिमी, बलरामपुर में 751.8 मिमी, जशपुर में 776.0 मिमी, कोरिया में 721.0 मिमी, रायपुर में 788.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1011.6 मिमी, गरियाबंद में 1097.4 मिमी, महासमुंद में 1041.3 मिमी, धमतरी में 1156.7 मिमी, बिलासपुर में 1214.8 मिमी, मुंगेली में 1126.6 मिमी, रायगढ़ में 979.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1169.2 मिमी, कोरबा में 940.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 898.1 मिमी, दुर्ग में 876.8 मिमी, कबीरधाम में 957.8 मिमी, राजनांदगांव में 1011.5 मिमी, बालोद में 1129.9 मिमी, बेमेतरा में 625.7 मिमी, बस्तर में 1456.0 मिमी, कोण्डागांव में 1127.5 मिमी, कांकेर में 1345.6 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1454.7 मिमी और सुकमा में 1107.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!