छत्तीसगढ़राजनीति

टीएस सिंहदेव बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, भूपेश बघेल ने दी बधाई, रमन सिंह ने कसा तंज बाक़ी 4 महीने के लिए दी बधाई

छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीएस सिंह देव को सूबे का डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है. कांग्रेस का यह फैसला चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है.चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी शामिल हुए.

इस बैठक के बाद भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की एक तस्वीर सामने आई है.जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच के कथित मनमुटाव को सुलझाने की कोशिश की गई होगी.इस लिहाज से दोनों नेताओं की मुस्कान के राजनीतिक मायने हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव को उप-मुख्यमंत्री की नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, “हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.”

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कसा तंज

टीएस सिंह देव के उपमुख्यमंत्री बनने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “डूबने लगी कश्ती तो कप्तान ने कुछ यूं किया सौंप दी है पतवार आधी दूसरे के हाथ में.बाक़ी 4 महीने के लिए महाराज जी को बधाई.”

कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार नहीं: अरुण साव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ने यह जो आदेश कांग्रेस पार्टी ने निकाला है. कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इसका अधिकार है. मुझे लगता है कि टी एस सिंह देव से कांग्रेस पार्टी ने ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था.

ओपी चौधरी ने भी 90 दिनों के लिए दी बधाई

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!