छत्तीसगढ़

रायगढ़ : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीद नंद कुमार पटेल को दी गई श्रद्धांजली….

रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) में प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार तिवारी के आदेशानुसार एवं डॉ. प्रीतिबाला बैस एवं श्री तापस चटर्जी के संयोजन एवं डॉ. सुषमा पटेल, युथ रेडक्रॉस प्रभारी के मागदर्शन में आज दिनांक 25 मई 2022 को महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 01 में कुलपुरूष शहीद नंद कुमार पटेल जी की श्रद्धांजली कार्यक्रम में महाविद्यालय के युथ रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवकों द्वारा भी विनम्र श्रद्धांजली दी गई ।

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया था कि वे अपने महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में विश्वविद्यालय के कुलपुरूष शहीद नंद कुमार पटेल जी का चित्र / फोटो ससम्मान लगाने को सुनिश्चित करने को कहा गया था, साथ ही साथ उन्हें यह भी निर्देशित किया गया था कि प्रति वर्ष दिनांक 25 मई को विश्वविद्यालय के कुलपुरूष शहीद नंद कुमार पटेल जी की पूण्यतिथि अपने महाविद्यालय में मनावें एवं इस अवसर पर सम्मानजनक श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया जावे।

इस तारतम्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में विधिवत किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कुलपुरूष शहीद नंद कुमार पटेल जी के फोटो पर पुष्पमाला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया, तत्पश्चात प्राचार्य महोदय के द्वारा शहीद नंद कुमार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा 02 मिनट का मौनधारण किया गया ।

इस श्रद्धांजली कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ युथ रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवक सुकांति यादव, प्रियंका किसान शिव कुमार राम, ओमप्रकाश रात्रे, जयाकुमारी कश्यप एवं सावित्री सोनवानी उपस्थित रहे।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!