छत्तीसगढ़मौसम समाचार

आइए जानते हैं कि यह प्री मानसून बारिश क्या है और मानसून की बारिश से यह कितनी अलग है.

क्या होती है मानसूनी बारिश : भारत में मानसून का मौसम कई बड़ी और विस्तृत प्रक्रियाओं से मिलकर बना है. मई- जून के महीने में भारतीय प्रायद्वीप गर्मी से तपने लगता है जबकि उसके दक्षिण और आसपास अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तापमान तुलनात्मक रूप से काफी कम होती है. इस तापांतर की वजह से समुद्र से पानी के बादल भारी मात्रा में उत्तर भारत की ओर जाते हैं और वहां जाते हुए पूरे भारत में बारिश करते हैं जिसे मानसूनी बारिश कहते हैं.

कब होती हैं मानसून और प्री मानसून बारिश

भारतीय प्रायद्वीप में प्री मानसून बारिश उत्तरी हिस्सों के पहले आती है और पहले चली भी जाती है. उत्तर भारत में जून का महीना प्री मानसून मौसम कहलता है. केरल और पूर्वोत्तर भारत में मानसून का आगमन एक जून को होता है, लेकिन मानसून जल्दी ही महीने के अंत तक उत्तर भारत तक पहुंच जाता है. लेकिन मानसून और प्री मानसून बारिश की विशेषताओं में कुछ अंतर है.

प्रीमानसून की विशेषताएं

प्रीमानसून बारिश की खासियत गर्मी और आर्द्रता के हालात होते हैं. यह असहज स्थिति दिन और रात पूरे समय रहती है. लेकिन तेज हवाएं गर्मी से कुछ सुकून दे जाती हैं. लेकिन मानसून में हवाओं और लंबे समय तक बारिश से तापामान में गिरावट देखने को मिल जाती है. इसके अलावा बादल और उनके बहाव में भी खासा अंतर देखने को मिलता है. प्री मानसून के बादल ऊपर की ओर जाते हैं और प्रायः शाम को ही बरसते हैं.

बादलों का विशेष अंतर

जहां प्रीमानसून के बादल ऊपर की ओर जाते हैं और अधिक तापमान पर बनते हैं. वहीं मानसून के बादल परतों वाले बादल होते हैं एक स्थान से दूसरे स्थान तकलंबी दूरी तक जाते हैं. इन परतों में नमी की मात्रा ज्यादा होती है. प्री मानसून की बारिश तेज और तीखी होती है जो एक दो दिन में ही खत्म हो जाती है. वहीं मानसून बारिश की पारी लंबी होती है और यह बारिश बार बार भी होती है.

समय का अंतर

दोनों ही तरह की बारिश एक साथ देखने को नहीं मिलती है. मानसून की बारिश दिन में किसी भी समय आ सकती है. लेकिन प्रीमानसून बारिश दोपहर के बाद या शाम को ही आती है. इसके अलावा दोनों बारिशों में हवा का भी अंतर होता है. प्री मानसून बारिश झोंकेदार हवा के कारण धूल वाली तूफानी बारिश होती है.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!