छत्तीसगढ़

जशपुर : कार में मादक पदार्थ गांजा 39 किलो 655 ग्राम कीमती 04 लाख रू. की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

जशपुर : आज दिनांक 10.07.2022 को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिला कि एक होंडा सिविक कार में 02 लोग अपने साथ भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर तस्करी करते हेतु ओड़िसा की ओर से उत्तरप्रदेष की ओर जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा बनडेगा की ओर से एक होंडा सिविक कार आया, जिसे बेरियर के पास रोका गया, उक्त वाहन के चालक एवं साथ में रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम अजय कुमार एवं सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम आतीस कंवर बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपाकर रखे भारी मात्रा में 20 पैकेट में कुल 39 किलो 655 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से उत्तरप्रदेश की ओर विक्रय करने हेतु ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपीगण (1) अजय कुमार उम्र 27 साल निवासी हकिम कीगढ़ी थाना हरदुवागंज जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेष) एवं (2) आतीस कंवर उम्र 32 साल निवासी माड़ीगांव थाना फतेहपुर जिला साउथ दिल्ली को दिनांक 10.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 393 शैलेन्द्र मिंज, आर. 129 बसनाथ साहनी का सराहनीय योगदान रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!