छत्तीसगढ़

अलग-अलग स्थानों से डेढ़ दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन एवं 02 सूने मकानों में चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : प्रार्थी टी. श्रीनिवास रेड्डी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिंधी बाड़ा कोठारी हास्पिटल के पास बूढापारा में रहता है तथा चेम्बर आफ काॅमर्स का प्रदेश उपाध्यक्ष है। प्रार्थी दिनांक 24.09.2022 को अपने पुत्र टी. गौतम रेड्डी के कोचिंग का फीस पटाने के लिये जवाहर नगर स्थित गौरव ट्युटोरियल्स कोचिंग सेंटर अपनी एक्टीवा वाहन से गया था तथा अपनी एक्टीवा को कोचिंग सेंटर के नीचे खड़ी किया था।

प्रार्थी जब फीस पटाकर वापस घर जाने लिये कोचिंग सेंटर के बाहर आया तो देखा कि उसकी एक्टीवा वाहन खड़े किये स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी की एक्टिवा वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 232/2022 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रार्थिया राजेस्वरी देवी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सत्यम विहार कालोनी रायपुरा थाना डी डी नगर रायपुर में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 16.07.2022 को अपने रिश्तेदार के यहां घर में ताला लगाकर बीरगांव गयी थी। दिनांक 17.07.2022 प्रार्थिया को प्रार्थिया के सामने वाली हेमलता साहू ने उसे फोन करके सूचना दिया कि आपके घर का मेन गेट खुला है जिस पर प्रार्थिया दोपहर करीबन 01.00 बजे अपने घर आकर देखी तो पााया कि घर के मेन गेट के दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था, कमरे में रखे अलमारी व लाकर खुला हुआ था, समान बिखरा हुआ था तथा अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं बर्तन वहां नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर के मेन गेट का कुंदा उखाड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 359/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रार्थिया सुष्मिता मसीह ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी आरंग में रहती है। दिनांक 27.08.2021 को रात्रि में ड्यूटी होने के कारण अपने मकान में बाहर से ताला लगाकर ड्यूटी चली गई थी। प्रार्थिया दिनांक 28.08.2021 को सुबह ड्यूटी से घर वापस आई तो देखी सामने गेट का ताला लगा हुआ था, अंदर प्रवेश कर देखी तो सामने दरवाजा के चैनल गेट एवं लकडी के दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ था, आलमारी खुल हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था। तथा घर में रखा एचपी कंपनी का लेपटाप, कीपेड मोबाईल, अन्य दस्तावेज तथा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर दिनांक 27.08.2021 के दरम्यानी रात्रि प्रार्थिया के मकान का दिवाल कुदकर अंदर प्रवेश कर दरवाजा एवं आलमारी के ताला तोडकर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 463/2021 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वाहन चोरी/चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश कुमार सिन्हा, निरीक्षक रोहित मालेकर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन चोरी/चोरी के पुराने आरोपियों को तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध मंें भी जानकारी एकत्र कर तस्दीक की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी कर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पुखराज जोशी उर्फ आलोक निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताने के साथ ही वाहन को अपने तीन अन्य साथी त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित, जितेन्द्र सोलंकी उर्फ भगत एवं अरविन्द जुर्री के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपी त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित, जितेन्द्र सोलंकी उर्फ भगत एवं अरविन्द जुर्री की पतासाजी कर पकड़ा गया।

वाहन चोरी/चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर के अलग-अलग स्थानों से अन्य 19 नग दोपहिया वाहन चोरी करने के साथ ही थाना डी.डी.नगर तथा थाना आरंग क्षेत्र में चोरी की उक्त घटनाओं को भी अंजाम देना बताया गया है।

चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 20 नग दोपिहया वाहन जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपियों से जप्त 19 नग अन्य दोपहिया वाहनों मंें आरोपियों के विरूद्ध पृथक से थाना मौदहापारा में धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी – 01. पुखराज जोशी उर्फ आलोक पिता जगदीश प्रसाद जोशी उम्र 35 साल निवासी नहररोड भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर। 02. त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित पिता बृज किशोर शर्मा उम्र 29 साल निवासी भारत माता चैक के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर। 03. जितेन्द्र सोलंकी उर्फ भगत पिता स्व. प्रितम सिंह सोलंकी उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मण नगर रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर। 04. अरविन्द जुर्री पिता श्याम सिंह जुर्री उम्र 34 साल निवासी तिरकाडन थाना चारामा जिला कांकेर।

आरोपियों से जप्त दोपहिया वाहनों की सूची

01. सीजी/04/जेडजे/1181

02. सीजी/04/सीए/3144

03. सीजी/04/केडी/2481

04. सीजी/04/एमएच/1816

05. सीजी/07/बीटी/2056

06. सीजी/04/सीयू/9128

07. सीजी/04/डीजेड/2166

08. सीजी/04/डीएक्स/5044

09. सीजी/10/ईक्यू/2725

10. सीजी/04/एनएस/4847

11. सीजी/04/सीबी/5007

12. सीजी/04/केजेड/5993

13. सीजी/04/केक्यू/7158

14. सीजी/04/एलपी/2485

15. सीजी/27/ए/4297

16. सीजी/07/बीबी/5037

17. सीजी/04/एलवी/6249

18. सीजी/04/केवी/7165

19. ई.न.-एचए10ईएनईएचबी0075

20. ई.न.-एचए11ईसी9एम28592

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!