छत्तीसगढ़

बिलासपुर : ग्रीनपार्क लूटकांण्ड का पर्दाफाश पुराना नौकर ही निकला मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 15/12/2020 के शाम करीबन 07:15 बजे को अचानक दो लडके उम्र करीब 25-30 साल जो चुपके दबे पाव नकाब पहनकर प्रार्थी विनोद अडवानी निवासी ग्रीन पार्क कालोनी बिलासपुर के घर में आये कमरे में पलंग पर प्रार्थी की मां/ घटना पार्वती बैठी थी, जब वो घुसे दरवाजा खुला था, दोनों आते ही पीडिता के कमरे में आये, आते ही पकडकर कपडे से उसका मुह बाध दिये फिर पीडिता हाथ से एक आदमी का नकाब झपट्टा मारकर उतारी उसे देखी काला रंग का चेहरा था, गांव के लडके की तरह लग रहा था। दोनों लडके काले कलर का मास्क एवं उनी टोपी पहने थे। हेल्थी शरीर था, उचाई करीब 05 फीट 07-08 इंच के लग रहे थे। दोनों नीले रंग का एक समान जीन्स पेन्ट एवं जैकेट पहने थे।जो पीडिता के पहने हुए गहने सोने का कंगन, सोने का माला, कान का बाली को निकाल लिये, फिर दोनों लडके अलमारी के समान सोने चांदी के गहने एवं नगद रकम को लेकर चले गये। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पॉश कालोनी में हुए दिलदहला देने वाली लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना मिलते ही तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री शनिप रात्रे हमराह स्टाफ के सदल-बल घटना स्थल ग्रीनपार्क कालोनी जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर प्रार्थी एवं घर वालों से प्रारंभिक पूछताछ किया गया। घटना स्थल की बारीकी से निरीक्षण हेतु फांरेसिक एक्सपर्ट, अगुलचिन्ह विशेषज्ञ, एवं खोजी डाग को तत्काल घटना स्थल बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लूट के आरोपीयों एवं लूटे गये समाग्री का पतातलास किया गया। तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा घटना को गंभीरता लेते हुये अपराध अनुसंधान तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य सहित पूर्व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जाच हेतु 08 अलग-अलग टीम अतिपुलिस अधीक्षक महोदय शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के नेतृत्व में गठित किये गठित टीम का स्वंय बैठक आहुत कर सभी टीमों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये टीम को अलग-अलग कार्य जिसमें टीम को सी0सी0टी0व्ही0 फूटेज देखना, आसपास पडोसी एवं घरवालों का कथन, प्रार्थी के कपडा दुकान में कार्य करने वाले वर्तमान एवं कार्य छोड चुके नौकरों का लिस्ट तैयार कर पूछताछ करना, संदेहीयों एवं पूर्व के लूट एवं चोरी के आरोपीयों का पता-तलास कर पूछताछ करना, ईलेक्ट्रानिक एवं टेक्नीकल से संबधित साक्ष्य एकत्रित कराना, आहिता एवं घरवालों का कथन लेने, रिस्तेदार एवं काम करने वाली बाई एवं घर पे आने जाने वाले लोगों का कथन, हेतु निर्देश प्राप्त कर सभी 08 टीमें लगातार 10 दिनों तक फरार आरोपी एवं लूटे गये समान के संबंध में सूचना एकत्रित करते हुए एक-एक कडी जोडकर कालोनी में लगे सी0सी0टी0व्ही0 फूटेज की तस्दीकी की गई। प्रार्थी के परिजनों द्वारा बताये गये समस्त जानकारी की सूक्ष्मता से तस्दीक की गई सभी टीमों के द्वारा की गई कार्यवाही से प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रत्येक टीमों के कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन एवं आवश्यक दिशानिर्देश स्वयं बिलासपुर पुलिस कप्तान श्रीमान प्रशांत अग्रवाल के द्वारा की जा रही थी। इस दौरान 100 से अधिक चोरी एवं लूठ के अपराधियों की तस्दीकी की गई। शहर में अवागमन करने वाले बाहरी राज्यों के लोगों पर भी निगरानी रखी गई एवं उसकी तस्दीकी की गई। घटना के पूर्व एवं बाद के शहर के सभी होटलों एवं ढाबा की सी0सी0टी0व्ही0 फूटेज की तस्दीक किया गया। विवेचना दौरान 60 से अधिक लोगों का कथन लिया गया। विवेचना के सभी वैज्ञानिक/फारेंसिक /तकनीकी सभी अनुसंधान के पहलुओं पर विवेचना की गई। इस बीच बिलासपुर पुलिस के द्वारा परिजनों के बताये कर्मचारियों की सूची के अलावा अन्य लोगों के संबध में भी जानकारी एकत्र कि जा रही थी जो पीडित परिवारों के सम्पर्क में रहते थे एवं उसके घर की गतिविधियो को अच्छे से जानते थे। प्रारंभ में पीडित परिजनों द्वारा दी गई सूची में कुछ नाम उनसे छूट गये थे ,लेकिन बिलासपुर पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से जांच की जा रही थी , टेकनिकल एनालिसिस एवं कई संदेहियो से पूछताछ के आधार पर एक कर्मचारी जो पूर्व में पीडित परिवार की दुकान करबला रोड स्थित आर0आर0 कलेक्शन में कार्य कर चूका है के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई , जिसपर एक विषेश टीम लगाकर संदेही युवक रवि भोषले पिता निखेल भोषले उम्र 20 साल निवासी टिकरापारा पुराना हाईकोर्ट के पीछे अटलआवास म0न0 24 थाना सिटी कोतवाली के संबंध में जानकारी एकत्र करने लगाई गई टीम के द्वारा सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की गई एवं मुखबीर लगाये गये। संदेही/आरोपीयों के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर तस्दीकी हेतु आरोपी की तलास प्रारंभ किया गया ,टीम के द्वारा घेराबंदी कर टिकरापारा पूराना हाईकार्ट के पीछे घेराबंदी कर रवि भोषले एवं उसके साथी को पकडकर अभिरक्षा में लिया गया। एवं थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये। जिनके पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेने पर रवि भोषले ने बताया कि करीबन 01 साल पहले आर0 के0 कलेक्शन में काम करता था जो विगत 02-03 साल तक काम किया हूँ काम के दौरान ही मुझे सेठ के द्वारा अपने किराये के मकान ग्रीनपार्क कालोनी में भेजने पर आता जाता था। इस कारण से मुझे उनके घर के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी है।

किसी बात से विवाद होने से काम छोड दिया हूँ मोहल्ले के मेरा दोस्त दीपक यादय जो पूर्व में हमारे मोहल्ले में रहता था। जो वर्तमान में कोनी अटलआवास में रहता है। जो बीच-बीच में मिलने आता जाता है एवं बातचीत होते रहता है दीपक कुछ साल पहले मीनाक्षी ट्रेडर्स के यहां चोरी के मामले में जेल जा चूका था , मै व मेरा दोस्त दीपक दोनों मिलकर आर0आर0 कलेक्शन कपडा दुकान का मालिक मनोहर सेठ के घर ग्रीनपार्क के मकान में चोरी करने के लिए प्लान करके शाम-शाम को 15 दिसम्बर के 02-03 दिन पहले जाकर वहां पर रेकी किये फिर दिनांक 15/12/2020 को शाम करीबन 4:30 बजे चोरी करने का प्लान करते हुए मै और दीपक पैदल शिव टाकिज सी0एम0डी0 चौक मेग्नेटोमाल, तालापारा बजरंग चौक से भारतीनगर चौक होते हुए व्यापार विहार रोड से मनोहरलाल सेठ के घर ग्रीनपार्क कालोनी के घर गये जो हम लोग गार्डन के सामने थोडा देर जाकर रूके और वहां से मनोहर सेठ अपनी स्कूटी में कहीं चला गया तो समय करीबन 07:00बजे मनोहर सेठ के घर के लगा हुआ खाली जमीन के दीवाल फांदकर हम दोनों बाउन्ड्री अंदर गये और देखे की आंटी किचन में खाना बना रही थी, और थोडी देर बाद ही कमरे में जाकर मोबाइल चलाने लगी उसी दौरान मै और दीपक कमरे अंदर घुसकर दीपक ने आंटी की मुह को दबाया और मै दोनों हाथ पीछे से व पैर को वहां पडे वायर एवं बेल्ट से बांध दिया और पहने हुए सोने के कंगन बाली, सोने की चैन को निकाल लिये, जो आंटी चिल्लाने की कोशिश की तो मै घुसे से उसके सिर को मारा तो पलंग से नीचे फर्स में गिर गई और गिरने से उसके सिर चोंट आने से बेहोश हो गई। फिर हम दोनों अलमारी में लाक नहीं होने से आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी करीबन 14000रूपये को वहां रखे कपडे जैसा पीले रंग के थैला में रखकर पैदल पैदल व्यापार विहार रोड से भाग गये। लूटे हुये पैसे को आधा आधा बांट लिये जिससे खाने पीने में खर्च कर चुके है,तथा सोने चॉदी के समान को बेचने के फिराक में थे परन्तु पुलिस निरंतर धरपकड एवं पूछताछ कर रही थी इस कारण से हम दोनो जगह बदल बदल कर पकडाने के डर से छुपे हुये थे । एवं समान को भी छुपाकर रखे हुये थे ।

संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.यादव थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रात्रे,थाना प्रभारी सीटी कोतवाली कलिम खान,थाना प्रभारी तोरवा परिवेश तिवारी,उनि.मनोज पटेल मोहन भारद्धाज,साईबर से उनि.मनोज नायक,अजय वारे,सागर पाठक,सउनि जितेश सिंह,भरत राठौर,हेमंत सिंह,प्रआर0 शोभित कैवर्त,चंद्रकांत डहरिया,अशोक कश्यप,आर0 सरफराज खान,जय साह देवेन्द्र दुबे,विकास यादव,अविनाश पाण्डेय,संजीव जांगडे,मनोज बघेल,गोकुल जांगडे,नुरूल कादिर,सोनू पाल,तदबीर पोर्ते,असफाक अली,साजिद खान,दीपक उपाध्याय,राहुल सिंह एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहा ,कार्यवाही से खुश होकर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशू काबरा के द्वारा 20000 हजार रूपये नगद एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 10000 रूपये नगद ईनाम दिया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!