छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पीएसएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में मोबाईल के जरिये सट्टा खिलाते हुये आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर : थाना सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली की कोई व्यक्ति कार में अलग-अलग स्थानों में घुमकर पीएसएल ट्वेंटी-ट्वेंटी किक्रंट मैच में मोबाईल के जरिये सट्टा खिला रहा है। सूचना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर को अवगत कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त की गई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमति स्नेहिल साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना और अधिक पुष्ट कर रायपुर रोड गुन्बर चौक में पर्याप्त पुलिस स्टाफ के साथ नाकाबंदी की गई और समस्त वाहनों की बारिकी से चेकिंग की जाने लगी इस दौरान एक सफेद रंग की आई-10 कार तेज गति से गुम्बर चौक से तिफरा की ओर भागने लगी जिसे थाने के पेट्रोलिंग वाहन से पीछा कर रोका गया तथा उक्त कार चालक युवक से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम व पता करण पंजवानी पिता दिलीप पंजवानी उम्र 21 वर्ष निवासी सॉई मंदिर के पास तोरवा, थाना तोरवा. जिला बिलासपुर (छ.ग.) बताया, पुलिस टीम को देखकर भागने का कारण पूछने पर वह पीएसएल ट्वेंटी-ट्वेंटी किक्रेट मैच में क्वेटा ग्लेडियेटर्स तथा मुल्तान सुल्तान के बीच खेले जा रहे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में सट्टा खिला रहा था जिसके कारण पुलिस को देखकर भागना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर मोवाईल पर सट्टा लेने का हिसाब लिखा हुआ पाया गया तथा सट्टे की रकम 5,03.270 रूपये (पाँच लाख तीन हजार रूपये दो सौ सत्तर रूपये) नगद बरामद किया गया। मामले में आरोपी करण पंजवानी पिता दिलीप पंजवानी उम्र 21 वर्ष निवासी सॉई मंदिर के पास तोरवा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/2022 धारा 04 (क) जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा नगद रकम, मोबाईल व घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया। मामले में पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में

थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह तथा सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, अशोक चौरसिया. प्रधान आरक्षक 53 अनिल साहू, आरक्षक बृजलाल साहू तथा संजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!