छत्तीसगढ़

थाना रतनपुर एवं एसीसीयु की सयुंक्त कार्यवाही नशे के व्यापार के अर्न्तराज्य गिरोह के 02 आरोपी गिरफतार…

बिलासपुर : दिनांक 02.01.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त दोनो व्यक्ति बनारस से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बस से अम्बिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आने वाले है,कि सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा तत्काल श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयु प्रभारी श्री हरविंदर सिंह के टीम व थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के द्वारा मुखबीर सूचना तस्दीक कराया गया जो एसीसीयू के दो आरक्षको को कटघोरा से उसी बस में बैठाया गया जिसमे आरोपीगण अम्बीकापुर से रतनपुर आ रहे थे,दोनो आरोपी महामाया चौक रतनपुर में उतर कर बस बदलने की फिराक में थे तभी एसीसीयू व थाना रतनपुर की अन्य टीम जो पहले से घात लगाकर इंतजार कर रही थी ने दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर धरदबोचा एवं आरोपियो की तलाशी करने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला जिनसे पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि दिनांक 31.12.2022 को बिलासपुर से बनारस की बस में बैठ कर निकले थे जो दिनांक 01.01.2023 को सुबह बनारस पहुच कर केंट एरिया से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदे एवं रात्री बनारस से अम्बिकापुर की बस में बैठे और दिनांक 02.01.2023 को अम्बिकापुर से बिलासपुर की बस से निकले जो रतनपुर से बस बदलकर बिलासपुर जाने वाले थे कि पुलिस ने धरदबोचा,विधिवत कार्यवाही उपरांत दोनो व्यक्ति को थाना लाया गया तथा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से धारा 21(बी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंज्जीबद्ध किया गया हैं।

गिरफतार आरोपी – 1- मोह0 जावेद पिता मोह0 मंजूर उम्र 33 साल साकिन जरहाभाठा ओमनगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 पूर्व में भी सिविल लाईन थाने से एनडीपीएस के मामले में चलान हो चुका है।, 2- प्रेमनारायण उर्फ सन्नी चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 29 साल साकिन कतियापारा जूना बिलासपुर थाना सिटीकोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0।

जप्त मशरूका – 1 एक प्लास्टिक सूटकेश, 2 ब्राउन शुगर मदक पदार्थ 25 ग्राम कीमती 125000 रू, 3 नगदी रकम 280 रूपये, 4 मोबाईल 01 नग

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!