छत्तीसगढ़

सीपत : सेलर में 4 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का सनसनी खेज़ मामला, पिता के द्वारा ही शक के अंदेशे से की गयी बेटे की हत्या

सीपत : आज प्रातः 6:30-7 बजे सूचना प्राप्त हुई की सीपत थाना क्षेत्र के सेलर ग्राम में बच्चे दिव्यांश उर्फ़ शौर्य उर्फ़ बल्ला का शव उसके घर के बाहर गली में पड़ा है।

सूचना पर तत्काल श्रीमती पारुल माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कर श्री रोहित झा अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती स्नेहिल साहू नगर पुलिस अधीक्षक,श्री हरीश टांडेकर थाना प्रभारी सीपत, FSL के डॉक्टर विश्वास की टीम व स्नेफ़र डॉग घटनास्थल पहुँचे। मर्ग जाँच के दौरान परिजनों द्वारा बच्चा दिनांक 8:07:2022 के शाम 4 बजे से खेलने जाने के उपरांत घर नहीं आना बताया गया। परिजनो व ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर बच्चे को खोजना बताया गया एवं रात्रि में बच्चे का शव गली में मिलने से सूचक द्वारा थाने में मर्ग की सूचना दी गयी।

प्रकरण में जाँच व पंचनामा कार्यवाही के दौरान परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ किया गया जिसमें प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने से पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रारंभिक पूछताछ एवं विवेचना में पिता मदन लाल सूर्यवंशी द्वारा ही हत्या की स्वीकारोक्ति की गई है।

आरोपी द्वारा शाम 4 बजे अपने बेटे की हत्या कर अपने ही कमरे में बच्चे का शव छुपाना बताया गया जिसे रात्रि 11 बजे अपने ससुराल के कोठार में छिपाना एवं रात्रि 3 बजे गली में रखना स्वीकार किया गया। आरोपी को शक था कि यह बच्चा उसका नहीं है जिस वजह से उसने बच्चे की हत्या कारित की। मामले में आरोपी की गिरफ़्तारी कर विवेचना की जा रही है।

प्रकरण में विवेचना के दौरान SI राकेश पटेल SI प्रसाद सिन्हा, ASI भीमसेन राठौर , प्रधान आर. विजय शर्मा,आर. इरफ़ान, आर ज्ञानेश यादव, आर धर्मेंद्र सूर्यवंशी, आर डेविड कुमार, आर बलबीर सिंह, आर विवेक राय, महिला आर कांति मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!