छत्तीसगढ़

बालोद : 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया, बालोद पुलिस के हाथो खोये मोबाईल पाकर प्रसन्न हुए लोग पुलिस विभाग का किया धन्यवाद..

बालोद : पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक गीता वाधवानी, एसडीओपी बालोद श्री प्रतीक चर्तुवेदी, उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफास एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण व सायबर सेल प्रभारी श्री जोगेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबंध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल थाना चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी मोटो, सैमसंग, विवो, ओप्पो, रियलमी, इनफिनिक्स एन्ड्रायड मोबाईल फोन को ट्रेस कर दीगर राज्य मुंबई महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी,मानपुर मोहला , से उसे रिकवर किया गया। जिसमें 81 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 03.10.2023 को पुलिस कार्यालय सिवनी बालोद में सभी 81 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 614 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया जा चुका है।

गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।

साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेंद्र साहू, स उ नि श्री धरम भुआर्य,प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेंद्र, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद देवगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहारे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे,आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक गुलजारी साहू, आरक्षक योगेश गेडाम , सहित सभी थानों की सराहनीय भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!