छत्तीसगढ़

डेढ वर्ष पूर्व मस्तूरी क्षेत्र से आकर ट्रेक्टर चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को किया गया गिरफतार…

बिलासपुर : मुखबीर से सूचना मिला कि करीबन डेढ वर्ष पूर्व अशोक नगर सरकंडा क्षेत्र से चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रेक्टर मल्हार क्षेत्र में ग्राम जुनवानी में चल रहा है, उक्त सूचना के तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल टीम को मल्हार क्षेत्र लगातार पतासाजी करते हुये ग्राम जुनवानी (मल्हार ) के रजक मोहल्ला का सुरेन्द्र रजक नामक व्यक्ति आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के बावजूद लाल रंग का ट्रेक्टर लेकर आया है, और उससे कृषि कार्य कर जीवन यापन कर रहा है, जिस पर सुरेन्द्र रजक के घर दबिश दिया गया जो पुलिस आने की अंदेशा होने से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर वर्ष 2022 में अशोक नगर सरकंडा से अपने साथी मुकेश रजक एवं हरी रजक के साथ मिलकर लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक CG 10BF 0237 को कर्जा छूटने एवं अपने जीवन निर्वाह करने हेतु चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो थाना सरकण्डा के अप. क. 87 / 2022 धारा 379 भादवि की मशरूका होना पाया गया, जिससे आरोपी सुरेन्द्र रजक के निशानदेही पर चोरी की मशरूका महेन्द्रा ट्रेक्टर 275 डी आई 35 इको लाल रंग कमांक CG 10BF 0237 इंजन नंबर RMC2DFN0237 चेचिस नंबर MBNABADABMJC01619 कुल किमती करीबन 400000 रू को जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र रजक, मुकेश रजक व हरी रजक को विधिवत् गिरफतार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। .

नाम आरोपी :- 01 सुरेन्द्र रजक पिता श्रवण रजक उम्र 23 साल साकिन ग्राम जुनवानी रजक मोहल्ला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. 02. हरी रजक पिता भरत रजक उम्र 19 साल साकिन ग्राम जुनवानी रजक मोहल्ला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. 03. मुकेश रजक पिता गेंदराम रजक उम्र 19 साल साकिन ग्राम जुनवानी रजक मोहल्ला चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!