छत्तीसगढ़

बिलासपुर : योगा शिक्षिका के सूने मकान में चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल अमेरिकन डायमंड व किमती मोती बरामद…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 02.01.2021को प्रार्थीया नेहरू नगर निवासी श्रीमती मनीषा सालोमान किस्मस त्योहार होने से अपनी मायका महासमुंद चली गयी थी, मकान में ताला लगाकर कर प्रार्थीया के पति भोपाल चले गये थे,दिनांक 02.01. 2021 के सुबह करीब 06:00 बजे मकान मालिक गोपाल दुबे ने उन्हे फोन से सूचना देकर बताये कि आपके कमरा के दरवाजा खुला हुआ हैं, चोरी होने की संभावना व घर के अंदर समान फैला हुआ है सूचना पाकर प्रार्थीया महासमुंद से वापस आकर अपने घर में देखी,जो रात्रि दिनांक 02.01.2021 को 12 बजे से 04 बजे के बीच मे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थीया मकान के दरवाजे के कब्जे के किनारे को तोडकर दरवाजा हटाकर कमरे अंदर घुसे हैं, तथा प्रार्थीया के लाकर को खोलकर लाकर अंदर रखा एक मंगल सूत्र सोना का जिसमें काला मोती का माला पिरोया हैं वजन करीब डेढ तोला है, गला का एक नेकलेस वजन करीब 02 तोला, कलाई का एक ब्रेसलेट सोना का वजन करीब 09 ग्राम, 02 नग मोबाईल सैमसंग एवं एम आई कंपनी का बिना सीम वाला, मोती का नग करीब 10 नग, व अन्य पत्थर को किसी अज्ञात चोर द्वारा की करीबन 01 लाख रू को चोरी कर ले जाने की प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना सिला0 मे अप०क 10/2021 धारा 457,380 भादवि कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया चोरी के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध पजीबत कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण सदर मे विवचेना के दौरान थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र से सूचना मिला कि, थाना रामनगर जिला गोदिया महाराष्ट्र के अलावा बिलासपुर नेहरू नगर मे गिर0 आरोपीयान उमेशचदं मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा, अनिल बोरकर व अक्षय कुमार गुप्ता के द्वारा दिनाङ 01-02.2021 के रात्रि चोरी करने का कबूल किया है की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय उमेश कश्यप श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आर0एन0 यादव निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देश पर पुलिस टीम थाना रामनगर जिला गोदिया महाराष्ट्र जाकर आरोपीयो के संबंध जानकारी ली गयी पता चला कि चोरी के मामले में आरोपी भंडारा जेल महाराष्ट्र बंद हाने से आरोपीयो को प्रोटेक्शन वारटं मे लिया गया पुछताछ मे आरोपीयो ने प्रार्थीया के घर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपीयो से चोरी कि एक मोबा0 अमेरिकन डायमडं किमती मोती बरामद किया गया है।

पप्पू विजय दयानी जो चोरी के मंगलसूत्र खरीददार का पतासाजी किया गया जो घटना के बाद फरार पाया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक संजय बरेठ ,स0उ0नि0 मोहन साहू, प्र०आर० चन्द्रकान्त डहरिया , आर0 प्रदीप साहू, रंजीत खाण्डे, जितेन्द्र सिहं की सराहनीय योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!