छत्तीसगढ़

रायगढ़ : लिफ्ट लेकर ट्रक ड्राइवर को मारपीट कर मोबाइल, रुपए और ट्रक लूटकर भाग निकले दो आरोपी, 2 घंटे पकड़े गए दोनों आरोपी..

रायगढ़ । रायगढ़- घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर आज उस समय एक ट्रक ड्राइवर को लड़कों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया जब लिफ्ट के बहाने ट्रक में चढ़े दोनों युवक ड्राइवर से गाली गलौज, मारपीट कर उससे ₹1,000 , मोबाइल छिनने के बाद ट्रक से नीचे उतार कर ट्रक को ही लूटकर भागने लगे किसी तरह ट्रक का ड्राइवर अपने मालिक को बताया । सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी मनीष नागर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को ट्रक के साथ पकड़ा गया है, जिनसे नकदी रुपए, मोबाइल और ट्रक की जब्ती की गई है । दोनों आरोपियों को लूट के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।

रिपोर्टकर्ता ट्रक ड्रायवर सत्यनारायण यादव पिता विजय यादव उम्र 23 वर्ष निवासी छतरपुर, पलामू झारखंड बताया कि आज दिनांक 06/12/2021 को सुबह 11:30 बजे करीब रायगढ़ विमला साइडिंग से बायलट गोली लोड कर सिंघल फैक्ट्री पूंजीपथरा जा रहा था, 18 नाला के पास दो अज्ञात व्यक्ति गाडी रोकने हाथ दिये, अंजान होने के कारण और कुछ पेचकस जैसा सामान पकड़े होने के कारण गाड़ी नहीं रोका । थोडा आगे जाकर गाडी को रोका था, उसी समय दोनों लड़के लाखा जाना है कहकर गाडी के दरवाजा को खोलकर बैठ गये। लाखा के आसपास पहुंचा था कि दोनों गाली गलौज करते हुए रियलमी मोबाईल, नगदी 1000 रूपये को लूट लिये और मारपीट करके गाडी से उतार दिये । दोनों लड़के ट्रक को लेकर भाग गये थे, ढाबा जाकर वहां मोबाइल मांगकर वाहन मालिक को घटना की जानकारी दिया । घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुए लाखा की ओर जा रहे थे, तभी 18 नाला के पास दोनों युवकों को ट्रक के साथ पकड़े । पूछताछ में आरोपी संजय बघेल और सनत कुमार सारथी लूटपाट के नियत से ही ट्रक ड्राइवर को रोकना और घटना कार्य करना स्वीकार किए हैं । आरोपी संजय बघेल पिता सुखसागर बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी कांशी राम चौक वार्ड क्रमांक 33 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ तथा सनत कुमार सारथी पिता दुकालू सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घुघवा थाना पुसौर का रहने वाला बताये , जिन्हें लूट के अपराध में गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर आरोपी संजय बघेल से नगदी ₹1,000 और ड्राइवर का रियल मी कंपनी का मोबाइल तथा आरोपी सनत कुमार सारथी से लूटे हुए ट्रक क्रमांक सीजी 13 एडी 2523 कीमती ₹22,00,000 को गवाहों के समक्ष जब्ती किया गया । दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली के अप.क्र.1693/2021 धारा 392,294,323,506,34 IPC के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के हमराह रहे सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, संजीव पटेल और विपिन पटेल की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!