छत्तीसगढ़

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई-राष्ट्रीय एकता रैली…

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में आज दिनांक 31-10 -2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल सर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के तत्वधान में राष्ट्रीय एकता दौड़ एवं एकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर डॉ अग्रवाल सर ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम के अगले चरण में डॉ रिजवान उल्ला सर ने राष्ट्रीय एकता दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

यह एकता रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार मनेंद्रगढ़ रोड से अंबेडकर चौक होते हुए बनारस रोड से व्यायामशाला की ओर से पीजी कॉलेज मैदान होते हुए परेड ग्राउंड में एकत्रित हुई ।रैली में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता से संबंधित बैनर पोस्टर एवं नारों जैसे मानव-मानव एक समान , जात- पात का मिटे निशान । कश्मीर हो या कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी । भाषा वस्त्र जाति अनेक, एक ह्रदय है, भारत देश।, भारत माता की जय, सरदार पटेल की जय आदि नारे लगाए। रैली के पश्चात समस्त छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारी महाविद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रिजवान सर ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विरोधी विघटनकारी ताकतों से सजग रहने की आवश्यकता है एवं उन्हें पहचानने तथा उनका मुकाबला करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अनिल सिन्हा सर ,श्री सुनील केरकेट्टा सर,डॉ एस के श्रीवास्तव,श्रीमती सरोज तिर्की मैम,डॉ प्रदीप एक्का सर ,डॉ जेरमिना तिर्की मैम, डॉ एम के मौर्य, श्री आशुतोष कौशिक, डॉक्टर विजय लक्ष्मी शास्त्री, डॉक्टर कामिनी मैम, सुश्री दीपिका स्वर्णकार ने अपना योगदान दिया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव कुमार सर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि कला सनमानी तथा एन.सी.सी. अधिकारी श्री पंकज अहिरवार सर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!