छत्तीसगढ़

मामूली बात को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 07 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 09 गिरफ्तार

रायपुर – दिनांक 15.11.2023 को थाना मंदिर हसौद स्थित विदेशी मदिरा दुकान सीबीडी. बिल्डींग नयारायपुर पास मृतक गौकरण यादव का लोगो के साथ हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट एवं झगड़ा होने के कारण मृतक गौकरण यादव को उसके साथी द्वारा उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दिनांक 19.11.2023 को उपचारी के दौरान मृतक गौकरण यादव की मृत्यु हो गई। जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग दर्ज किया गया।

मर्ग जांच कार्यवाही के दौरान थाना मंदिर हसौद पुलिस टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें डॉक्टर द्वारा मारपीट के कारण गंभीर चोट होने से मृत्यु होना लेख किया गया। इसी दौरान थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 15.11.2023 को थाना मंदिरहसौद स्थित विदेशी मदिरा दुकान सीबीडी बिल्डींग नया रायपुर में कुछ लोगो द्वारा मृतक गौकरण यादव को शराब लेने की बात को लेकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये थे जिसमें उसे अंदरूनी चोट आई थी जिसका प्रारंभिक ईलाज कराया गया था। कुछ दिनों पश्चात् मृतक गौकरण यादव को अंदरूनी चोट के कारण परेशानी होने पर पुनः उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें उपचार के दौरान मृतक गौरकरण यादव की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 03/24 धारा 147, 148, 323, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभिरता से लेते हुए थाना प्रभारी मंदिर हसौद को आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना में सलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी सुनील पाल, हरीश यादव, साहेब दास मानिकपुरी, जय प्रकाश पाल, दीपक दास मानिकपुरी, आदित्य राज कंडरा, हरीश धीवर तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

जिस पर सभी आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा, जूता एवं चप्पल जप्त* कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार- 01. सुनील पाल पिता भुनेश्वर पाल उम्र 20 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

02. पुनीत यादव उर्फ हरीश यादव पिता ननकु यादव उम्र 19 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

03. साहेब दास मानिकपुरी पिता नरेश दास मानिकपुरी उम्र 18 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

04. जय प्रकाश पाल पिता महेन्द्र पाल उम्र 19 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

05. दीपक मानिकपुरी पिता सुरेश मानिकपुरी उम्र 21 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

06. आदित्य कंडरा पिता विनोद कंडरा उम्र 19 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

07. हरिश धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 20 साल निवासी कुहेरा थाना राखी जिला रायपुर।

08. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!