छत्तीसगढ़

महासमुन्द : अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 01 व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 30 किलो गांजा जप्त

महासमुन्द : दिनांक 01.09.2021 स0 उ0 निरी0 सनातन बेहरा को रेहटीखोल कोविड ड्यूटी में तैनात आर0 क्र0 653जीवर्धन बरीहा से फोन से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG04 KA 2107 से उडिसा से रायपुर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है कि सूचना पर NH 53 रोड रवाना होकर NH 53 रोड ग्राम रेहटीखोल पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा पकड़े है के पूर्ण संदेह पर रोक रखे थे जिसके पास एक सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी में 02 थैला (विमल, राजश्री) एवं 01 प्लास्टिक बोरी था जिसे हमराह स्टाफ के मदद से चेक किया तो अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा होना लगा जिसे कड़ाई सेपूछताछ किए तो अपना नाम अनिल कुमार साहू निवासी रायपुर जिले का होना बताएं वाहन के अगल बगल दोनो थैला को बांधे एवं बीच में बोरी रखे थे जिसे खोल कर देखा तो 30 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु रायपुर ले जाना बताएं जिनके कब्जे से 1. 30 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 30किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 6,00,000 रूपये, 2. परिवहन का एक सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी CG04 KA 2107 कीमती 20,000 रूपये, 3. एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल किमती 3000 रूपये 4.01नग 50 NDPS नोटिस,01 नग धारा 91 जा 0फौ0 का नोटिस जुमला 6,24000 रुपये को जप्त कर

आरोपी अनिल कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 32साल साकिन मकान न.29/604 शिवनगर के पास सामुदायिक भवन बजरंग नगर हंडीपारा रायपुर थाना आजाद चौक जिला रायपुर(छ.ग.)को गिरफतार किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही थाना सिंघोड़ा द्वारा किया गया है

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!