छत्तीसगढ़

महासमुंद : जंगल में सजे जुआ फड में पुलिस का छापा, 08 जुआडियों से नगद 82320/- रूपये नगद के साथ 05 नग चारपहिया वाहन जप्त..

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाह रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 05.06.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम केवटापाली के बीच जंगल में जुआ का फड लगा है और कुछ लोग जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। टीम मुखबिर के बताए स्थान पर मौक़े पर फड तक पहुँची और चारों ओर से घेराबंदी कर 08 जुआडियों को पकडा गया। उक्त रेड की कार्यवाही में केवटापाली के जंगल में (1)मुकेश कुमार बर्मन पिता मनहरण बर्मन उम्र 27 साल साकिन वार्ड नंबर 3 लवन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार

(2) नारायण साहू पिता ननकीदाऊ साहू उम्र 40 वर्ष साकिन मरदा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार (3 ) राजेश कुमार पैकरा पिता भगवान सिंह पैकरा उम्र 33 साल साकिन करदा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार

(4) साहेब लाल कुर्रे पिता कार्तिक राम कुर्रे उम्र 43 वर्ष साकिन खैदा चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार

(5) राम शरण सिंह पिता लखन सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 6 भटगांव थाना भटगांव जिला बलौदा बाजार

(6) मनमोहन सिंह निराला पिता ऐकादसिया निराला उम्र 36 वर्ष साकिन धनगांव थाना सरसीवा जिला बलौदा बाजार

(7) नीलकंठ अंचल पिता कुंज बिहारी उम्र 37 वर्ष साकिन बोहारडीह थाना पचपेडी जिला बिलासपुर

(8) अनुराग डहरिया पिता राम जी डहरिया उम्र 30 वर्ष साकिन पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास और फड़ से नगदी रकम 82320 रुपये एवं 07 नग मोबाइल किमती 42000 रुपये एवं 5 नग चारपहिया वाहन(2 नग स्कार्पियो कार 1 नग डस्टर कार 1 नग अर्टिगा कार 1 नग बोलेरो)कीमती लगभग 35,00000₹ कुल जुमला रकम किमती 36,24,320 रुपये को जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के पाए जाने से मोके पर गिरफ्तार किया गया।।सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना श्री निखिल राखेचा(भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन खान प्रधान आरक्षक जनक राम उरांव, मनोज मानिकपुरी, आरक्षक ललित कुमार यादव,उत्तम साहू,ललित पनागर,गोविंद प्रधान,जैलेन्द्र देवांगन देवेंद्र साहू शामिल रहे।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!