छत्तीसगढ़

महासमुंद : छत्तीसगढ निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 01 आरोपी ईको कार के साथ गिरफ्तार..

महासमुंद : दिनांक 17.01.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति एन.एच.53 नेशनल हाईवें के रास्ते थाना सांकरा क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करने वाले है कि सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सांकरा की टीम द्वारा बल्दीडीह चैक जोंक नदी पुल सांकरा के पास नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान पिथौरा तरफ से एक सफेद कलर की मारूती ईको कार आते दिखाई दिया। जिसे रोकने पर पुलिस को खडा देख यू-टर्न कर कार का चालक पिथौरा की तरफ भागने लगा। जिसे दौरा घेराबंदी कर पुलिस की टीम द्वारा पकडा गया।

वाहन मै बैठे चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) प्रमोद चैहान पिता जीवन चैहान उम्र 46 साल साकिन हाल मुकाम कुटेला थाना सरायपाली महासमुन्द का रहने वाला बताया तथा कार में सामान के संबंध में पूछताछ करने पर शराब होना बताया।उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो अपने कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से 20 सफेद कार्टुन के अंदर 960 शीशी छत्तीसगढ निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी में 180 एमएल प्रत्येक कार्टुन में 48 नग शीशी जुमला शराब लगभग 173 लीटर शराब किमती लगभग 120000 रुपये एवं एक मारूती ईको कार क्रमांक ब्ळ 04 भ्ड 1150 कीमती करीबन 3,00,000 रूपये, नगदी रकम 300 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 425300 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् थाना सांकरा में कार्यवाही की गई।

नाम आरोपी:– (01.) प्रमोद चैहान पिता जीवन चैहान उम्र 46 वर्ष सा. ग्राम कुटेला थाना सरायपाली महासमुन्द।

जप्त सामग्री:-(01) 20 सफेद कार्टून प्रत्येक कार्टून में भरा 48 नग अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब प्रत्येक शीशी 180 एम.एल. शराब जुमला लगभग 173 लीटर शराब कुल जुमला कीमती लगभग 1,20,000 रूपये। (02) एक मारूती ईको कार क्रमांक CG 04 HM 1150 कीमती करीबन 3,00,000 रूपये। (03) नगदी रकम 300 रूपये (04) 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये। कुल जुमला कीमती 4,25,300/- रूपये (चार लाख पचीस हजार तीन सौ) जप्त।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!