छत्तीसगढ़

बिलासपुर : होली के अवसर पर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब बनाने व बेचने का प्रयास करने वालो पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- होली त्यौहार दिनांक 29/03/2021 को मुखबरी द्वारा सुचना मिला कि ग्राम पोडी काली धाम के पास थाना सिरगिट्टी में कुछ लोग अवैध रूप से गांव के बाहर अवैध रूप से गैस चुल्हा से हाथ भट्ठी महुआ शराब बनाकर खपाने का प्रयास कर रहे है कि सूचना पर थाना स्तर पर अलग अलग पेट्रोलिंग पार्टी बनाकर सूचना स्थल पर रेड कार्यवाही किया जहां गैस भट्ठी से महुआ हाथ भट्ठी शराब का निर्माण कर खपाने का प्रयास कर रहे थे

जिन्हे पकडे जिनके कब्जे से हाथ भट्ठी महुआ शराब रूचि नं. वनस्पति तेल के 15-15 लीटर तादाद वाली पीला रंग के डिब्बे में 04 डिब्बे में कुल 54 लीटर, एल पी जी गैस सिलेंडर, 02 बर्नर वाली भट्ठी चुल्हा, एल्मुनियम के हण्डी, टुल्लु पम्प, रूचि नं. वनस्पति तेल के 15-15 लीटर तादाद वाली डिब्बा जिसमें सडाया गया लादान महुआ, जुमला कीमती करीबन 22,000/ रूपयो, को समक्ष गवाहन आरोपी 01. धरम बंदे पिता मिरिथ बंदे उम्र- 35 वर्ष, प्रदीप बंदे पिता धरम बंदे उम्र- 19 वर्ष, चंदन गेंदले पिता दुकालु गेदले उम्र- 23, लक्ष्मी नारायण पिता जैत राम गेदले उम्र- 60 वर्ष, तथा विधि से संघर्षरत बालक सभी साकिनान ग्राम पोडी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0 से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। तथा मौके पर डिब्बा में करीब 200 लीटर भीगा हुआ महुआ लादान जिससे शराब बनायी जाती है को नष्ट किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा- 34 (2) 59(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को विधिवत दिनांक 29/03/2021को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजूल होदा शाह, सउनि. जीवन जायसवाल, प्रधान अशोक कश्यप, विनोद यादव, आर. सय्यद साजिद, केशव मार्को, आनंद मरकाम, बिजेश मिश्रा, सुंमत कश्यप एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!