छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नशे का सौदागर पुलिस की गिरफ्त मे, एम.डी.एम.ए. (मेथेलिन डाई ओक्सी मेथेम फेटामाईन ) बरामद..

बिलासपुर शहर मे नशे के कार्य मे संलिप्त सौदागरों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर जिले स्तर पर नारकोटिक्स सेल बिलासपुर एवं थाना सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम बना कर पतासाजी दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि धर्मेन्द चैहान नाम का व्यक्ति अपने 02 साथियों के साथ एम.डी.एम.ए. ब्रिकी करने हेतु हाइटेक बस स्टैण्ड तिफरा से रायपुर की ओर जाने वाले है सूचना पर नारकोटिक्स सेल एवं सिरगिट्टी थाना कि संयुक्त टीम गठित कर मुखीबर की सूचना पर योजना बनाकर हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार रायपुर जाने वाली बस के आसपास लोगों से पूछताछ किया जहाँ 03 व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर नाम पूछने पर अपना नाम 1. धर्मेन्द चैहान पिता शिवराज सिंह चैहान उम्र 35 वर्ष निवासी सलेमपुर खुटियाना भाग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) 2. नीतेश डोडवानी पिता नंदलाल डोडवानी उम्र 27 वर्ष निवासी दयालबंद महारानी स्कूल के पीछे गली थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर 3. सीमा यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बलगी थाना बांकी मोंगरा जिला कोरबा बताये जिनके कब्जे से 17 नग छोटी जीप पैकेट मे भरी हुई माद्रक पदार्थ एम.डी.एम.ए. कुल वजनी 10 ग्राम, 01 नग इलेक्ट्रानिक वेट मशीन ,01 नग फाईबर गिलास, 01 नग फाईबर प्लेट, 50 नग छोटी जीप पाॅलीथीन एवं 03 नग स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ। आरोपीगणों से बारिकी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जहाँ बिलासपुर आने के दौरान बस स्टैण्ड बिलासपुर मे इनका सम्पर्क नशे के सौदागरों से हुआ और नशीले पदार्थ ड्रग्स के सप्लाई (पेंडलर) कार्य मे संलिप्त होना बताया तथा सूचना दिया कि बिलासपुर के रहने वाला नीतेश डोडानी यह नशीली सामान देता है और डिलवरी कराता है तथा इस कृत्य मे उसका सहयोग सीमा यादव निवासी कोरबा सप्लाई का कार्य करता है। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों से कुल माद्रक पदार्थ 10 ग्राम एम.डी.एम.ए., 01 नग इलेक्ट्रानिक वेट मशीन ,01 नग फाईबर गिलास, 01 नग फाईबर प्लेट, 50 नग छोटी जीप पाॅलीथीन एवं 03 नग स्क्रीन टच मोबाईल जप्त किया गया एवं विधिवत् गिरफ्तार आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर 21,22 एनडीपीएस एक्ट के पाये जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय वास्ते रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपीगण –

1. धर्मेन्द चैहान पिता शिवराज सिंह चैहान उम्र 35 वर्ष निवासी सलेमपुर खुटियाना भाग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) 2. नीतेश डोडवानी पिता नंदलाल डोडवानी उम्र 27 वर्ष निवासी दयालबंद महारानी स्कूल के पीछे गली थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)

3. सीमा यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बलगी थाना बांकी मोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.)

जप्त सामग्री –

कुल 10 ग्राम एम.डी.एम.ए कीमती 50000 रू., तीन नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 30000 रू., एक नग इलेक्टानिक वेट मशीन कीमती 1000 रू., एक नग फाईबर गिलास व एक नग फाईबर प्लेट जुमला कीमती 81000 रूपये।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, उप.निरी. सागर पाठक थाना प्रभारी सिरगिट्टी, उप.निरी. मनोज नायक थाना प्रभारी चकरभाठा, उप.निरी. प्रसाद सिन्हा सायबर सेल प्रभारी, उप निरीक्षक धनुष पाटले, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक हेमन्त सिंह, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, सत्य पाटले, विवेक राय,अफाक खान एवं सुरेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!