छत्तीसगढ़

बिलासपुर : थाना सीपत कि गांजा के खिलाफ कार्यवाही…

बिलासपुर : मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कौवाताल के निवासी रामकुमार यादव, आशीष यादव, अवनीश यादव अपने मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखे हैं| सूचना मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करते हुए थाना सीपत की टीम सहायक उप निरीक्षक रमेश साहू के नेतृत्व में ग्राम कौवाताल के लिए रवाना हुई|

घटनास्थल पर जब टीम पहुंची तो वहां इन संदेही/आरोपी को पाया जिन से नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकुमार यादव, आशीष यादव, अवनीश यादव निवासी कौवाताल थाना सीपत का रहने वाला बताया| आरोपियों के मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिले जिस के संबंध में पूछताछ किया गया तथा कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई से अवगत कराते हुए विधिवत कार्यवाही की गई|

रामकुमार यादव के कब्जे से 05 पैकेट, आशीष यादव के कब्जे से 06 पैकेट, एवं अवनीश यादव के कब्जे से 03 पैकेट, कुल 14 पैकेट जिसका वजन 13.730 किलोग्राम है को मौके पर जप्त कर गवाहों के समक्ष सील बंद किया गया एवं पुलिस कब्जे में लिया गया| आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 20B एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया| आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्हें जेल में निरुद्ध किया गया|

आरोपी:

(1) रामकुमार यादव पिता इतवारी यादव उम्र 52 साल निवासी कौवाताल थाना सीपत

(2) आशीष यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 27 साल निवासी कौवाताल थाना सीपत

(3) अवनीश यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 21 साल निवासी कौवाताल थाना सीपत

मशरूका: मादक पदार्थ गांजा 13.730 किलोग्राम कीमती लगभग ₹68000/-

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!