छत्तीसगढ़

दूसरे की जमीन दिखाकर एग्रीमेंट कर रकम लेकर धोखाधड़ी के मामले में 01 शातिर आरोपी गिरफ्तार.. शहर के 10 से अधिक लोगो के साथ किया है इस तरह की धोखाधड़ी..

रायपुर :- दिनांक 30.11.22 को प्रार्थी भूपेन्द्र कुमार साहू पिता हरनारायण साहू उम्र 42 वर्ष साकिन राधाकृष्ण मंदिर के पास सन्यासीपारा खमतराई द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी श्रीकांत धोगडे पिता श्रीराम धोगडे उम्र 37 वर्ष साकिन शिवानंद नगर खमतराई रायपुर के द्वारा ग्राम गोंदवारा में दूसरे की जमीन को प्रार्थी को दिखाकर प्रार्थी से 10 लाख रूपये लेकर अग्रीमेंट कर दिया पटवारी से जानकारी लेने पर मौके पर आरोपी की जमीन नही होना पाया गया।

इसी तरह गवाह नरेश सिंह से 19 लाख रूपये,श्रीमती जी. अनुराधा राव से 11 लाख रूपये, रवि सिंह से 09 लाख 92 हजार रूपये, एवं आर रमेश से 07 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी किया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1017 /2022 धारा 420 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना थाना से विशेष टीम बनाकर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर देवेंद्र नगर में दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी श्रीकांत धोगडे द्वारा प्रार्थी एवं गवाहों से अभी तक जानकारी अनुसार 56 लाख 92 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोपी श्रीकांत धोगड़े को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में अन्य कई लोगो से आरोपी द्वारा इस तरह की ठगी की जानकारी मिली है विवेचना की जा रही है

नाम गिरफ्तार आरोपी : श्रीकांत धोगड़े पिता श्रीराम धोगड़े उम्र 37 वर्ष साकिन शिवानंद नगर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!