छत्तीसगढ़

जूटमिल पुलिस की जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही..जुआ रेड में 14 आरोपियों से नगदी ₹82,350, 13 मोबाइल और 07 बाइक जप्त….

रायगढ़ : आज दिनांक 26.09.2021 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी जूटमिल व स्टाफ द्वारा ग्राम गुड़गहन डिपापारा में जुआ फड पर दर्जन लोगों के इकट्ठे होने की सूचना पर सुनियोजित तरीके से जुआ फड के आसपास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जूटमिल पुलिस की तगड़ी घेराबंदी में मौके पर 14 आरोपी 52 पत्ते ताश से जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए । आरोपियों के फड एवं पास से नकदी रकम ₹82,350 की जब्ती की गई है, वहीं आरोपियों के पास से 13 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 07 मोटरसाइकिल की जब्ती की गई है आरोपियों पर चौकी की जूटमिल (थाना कोतवाली) में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

ज्ञात हो कि उपनिरीक्षक गिरधारी साव को छत्तीसगढ़ गठन के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रथम राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ है, वे पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों पर अब तक खरे उतरे हैं।

जुआ रेड कार्यवाही में पकड़े गए आरोपियान-

1-अनिल साहू पिता इंदल साहू उम्र 33 वर्ष

2- दुष्यंत कुमार रात्रे पंच कुमार रात्रे उम्र 29 वर्ष

3- राजेश साहू पिता राम रतन साहू उम्र 30 वर्ष

4- श्याम प्रधान पिता साधु राम प्रधान उम्र 36 वर्ष

5- कन्हैया उरांव पिता सनंत उरांव उम्र 29 वर्ष

6- सुधीर पुरोहित पिता हनुमान पुरोहित उम्र 35 वर्ष

7-अनिल साहू पिता छबि लाल साहू 32 वर्ष निवासी मल्दा

8- गौतम साहू पिता इंदल साहू 32 वर्ष निवासी गढ़उमरिया

9- अमित साहू पिता सुभाष साहू उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़उमरिया

10-गजानंद प्रधान पिता निकेतन प्रधान 33 वर्ष

11-कबीर शाह पिता कीर्तन राम शाह उम्र 30 वर्ष निवासी मल्दा

12-हेमराज सोनी पिता भागीरथी सोनी उम्र 32 वर्ष गढउमरिया

13-दुलारे राम मेहर पिता नरेंद्र मेहर उम्र 22 वर्ष निवासी गढउमरिया

14-गुरुचरण प्रधान पिता साहू राम प्रधान उम्र 27 वर्ष निवासी छपोरा मौके पर पकड़े गए ।

जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक गिरधारी साव तथा चौकी जूटमिल के प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक कीर्तन यादव, पद्मेश डेंनजारे , सत्यानंद यादव, प्रदीप मिंज, धनीराम सिदार, घनश्याम ध्रुव, जितेश्वर चौहान की अहम भूमिका रही है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!