छत्तीसगढ़

जशपुर : हुंडई आई 20 कार में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार तीन लाख साठ हजार रू. गांजा जप्त…

जशपुर : दिनांक 31.10.2021 को थाना तुमला को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती राज्य ओडिसा की ओर से एक हुंडई कार क्र. OD 05 P 2171 में 01 व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते हुये लैलुंगा की ओर जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी तुमला द्वारा हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के ग्राम तेलाईन के पास जाकर नाकाबंदी कर सामने से आ रही कार क्र. OD 05 P 2171 को रोकने का प्रयास किया गया, उक्त कार के चालक द्वारा पुलिस की नाकाबंदी का देखकर कार को जंगल के रास्ते में भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर बारीकजोर जंगल में पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त कार की तलाशी लेने पर आरोपी दशरथ कान्डरा द्वारा कार की डिक्की में छिपाकर रखे 02 प्लास्टिक बोरा में कुल 37 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,60,000 /-(तीन लाख साठ हजार रू.) मिला, जिसे गवाहों के समक्ष पहचान कराया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त कार, वाहन का कागजात को जप्त कर विवेचना में लिया गया। मामले में *आरोपी दशरथ कान्डरा उम्र 28 वर्ष निवासी चिराईखार थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 31.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ जप्त करने में थाना प्रभारी तुमला उ.नि. जबेरियुस एक्का, स.उ.नि. जीवनाथ गिरी, प्र.आर. 386 संजय लकड़ा, आर. 671 अशोक भगत, आर. 657 देवसिंह एक्का, आर. 324 निलेश कुमार भगत एवं चौकी कोतबा से स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे तथा स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!