छत्तीसगढ़

चोरी के दो स्कूटी वाहन सहित दो शातिर चोर गिरप्तार, सुपेला क्षेत्र से की गई थी दोनो चोरियां, गिरोह बनाकर करते थे चोरियां…

DURG : नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री बी.एन.मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री आर.के.जोशी के मार्गदर्शन मे थाना सुपेला के द्वारा मोटर सायकल चोरियो के मामले में आरोपी पता तलाश एवं धर पकड की कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पृथक से टीम बनाकर पतासाजी में लगाया गया था। इस बीच मुखबीर सूचना के आधार पर पुराने मोटर सायकल चोर नवीन निषाद उर्फ बबलू को उठाकर हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो अपने साथी रायपुर टिकरापारा निवासी विशाल बृजवानी उर्फ दीनू के साथ मिलकर दो स्कूटी वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया। जो दोनो अपराधियों के निशानदेही पर नेहरू नगर से चोरी किया गया एक्टीवा वाहन एवं नेहरू नगर जिम गार्डन के पीछे से चोरी गये वाहनों को क्रमशः नेहरू नगर सुपेला तथा रायपुर टिकरापारा से जप्त किया गया है। थाना सुपेला के अपक-706/21 धारा 379 ताहि में चोरी गये एक्टीवा वाहन कमांक CG07-CD-2797 एवं अन्य वाहन प्लेजर इंजन नंबर JF16ECDCKO7287 चेचिस न-MBLJEF16EFDGKO8137 को इस्तगासा क-11/21 धारा 41(1+4)/379 ताहि के तहत कीमती करीबन 1,50,000/-रू का आरोपियों से मेमोरण्डम के आधार पर जप्त किया गया है। दोनो ही आरोपी पुराने अपराधी है। नवीन निषाद उर्फ बबलू निवासी कोसा नाला सुपेला के खिलाफ चोरी के पूर्व में कई मामले दर्ज है। जबकि टिकरापारा रायपुर निवासी विशाल बृजवानी उर्फ दीनू शातिर बदमाश | इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सउनि-आर.के. दीवान, प्रआर-संतोष शर्मा, आर-1709 सुरेन्द्र पटेल, आर-470 अजित सिह, आर.क-552 रजनीश तिवारी आर-616 सुरेन्द्र गिरी, आर.139 कपील का विशेष योगदान रहा।

– नाम आरोपियांन (1) नवीन निषाद उर्फ बबलू पिता रमेश कुमार निषाद उम्र 18 साल निवासी कोसा नगर सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग। (2) विशाल बृजवानी उर्फ दीनू पिता कन्हैया लाल उम्र 21 साल निवासी गोकुल नगर अमन शांति नगर विहार गली-5 रायपुर (छ.ग.)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!