छत्तीसगढ़

इनोवा कार से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे पति-पत्नि गिरफ्तार…..

जशपुर : दिनांक 13.03.2024 को चैकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन इनोवा कार क्रमांक UP 80 AU 4444 में ओडिशा कि ओर से कोल्हेनझरिया ओर अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल चौकी कोल्हेनझरिया से स.उ.नि. संतोष तिवारी द्वारा हमराह स्टाॅफ प्र.आर.क्र. 118 लवकुमार चैहान, आर.क्र. 788 भागेश्वर साय, आर.क्र.667 देवसिंह, आर.क्र.530 बलराम साय पैंकरा एवं गवाहों के साथ मय विवेचना कीट व आवश्यक सामग्री के रेड कार्यवाही हेतु खाडुम नदी पुलिया के पास हाथीबेड में मय स्टाप एवं गवाहान के नाकाबंदी किया गया, इसी दौरान ओड़िसा की ओर से इनोवा कार क्रमांक UP 80 AU 4444 आया जिसे रोककर उसमें बैठे चालक व महिला से पूछताछ किया जो अपना नाम राजेश बोखरा एवं प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा दोनो निवासी राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ (ओडिशा) का होना बताये जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुए वाहन की तलाशी लिया गया, तलाशी लेने पर कार के पीछे हिस्से में 23 प्लास्टिक पालीथीन जिसके अन्दर मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 23.200 कि.ग्रा. कीमती करीबन 02 लाख 30 हजार रूपये का मिलने पर उसे जप्त किया जाकर दोनों पति-पत्नि को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर आरोपीगण (1)राजेश बोखरा उम 36 वर्ष निवासी राजपतरा तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) एवं (2) प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा उम 33 वर्ष साकिन राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) को दिनांक 13.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

नाम आरोपीगण:- (1) राजेश बोखरा उम 36 वर्ष निवासी राजपतरा तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) ।

(2) प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा उम 33 वर्ष साकिन राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा)।

जप्ती:- (1) मादक पदार्थ गांजा 23 किलो 200 ग्राम कीमती 02 लाख 30 हजार रू. (2) इनोवा कार क्र. UP 80 AU-4444 कीमती 05 लाख रू.

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!