छत्तीसगढ़

सोने चांदी के गहनों के साथ आरोपी बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में, 05 लाख से अधिक का सोने चांदी के आभूषण बरामद…

बिलासपुर जिले कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथूर द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को चोरी, नकबजनी एवं आर्थिक अपराधों के त्वरित निराकरण एवं चोरो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिरगिटटी थाना प््राभारी सागर पाठक द्वारा थाने के बल को सूचना संकलन करने हेतु लगाया गया था जो दिनांक 15.06.2022 को जरिय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक विधि से संघर्षरत बालक अपने घर मे अभी- अभी नया एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक आयरन लाया है कि सूचना पर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को अपने अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के साथ चोरी करने गया था व सोने चांदी का सामान व गहने को वह स्वयं रखा है कि सूचना पाकर तत्काल एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक श्री हरविन्दर सिंह को हालात से अवगत कराया गया जिन्होने अपने एण्टी क्राइम यूनिट के सदस्य उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा एवं टीम को प्रकरण मे फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये जो उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा द्वारा आरोपी के अपने टीम के सदस्यों के साथ कोरबा शहर मे दबिश देकर अपने अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया व चोरी गये मशरूका को अपने घर मे छिपाकर रखना बताया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा विधिवत् आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नानू के घर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 04 नग सोने की चैन, 13 जोडी सोने के टाप्स, 09 न सोने की अंगूठी, 10 नग सोने की नाक का फुल्ली, जप्त किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सी ग्राइंडर, आयरन, एक नग कीपेड मोबाईल, एक नग चांदी का चैन, दो नग सोने की फुल्ली जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफतार कर दिनांक 16.06.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपी:-
01. ओमप्रकाश उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. विधि से संघर्षरत् बालक
जप्त मशरूका:-
 09 नग सोने की अंगूठी, 13 जोडी झुमका कान की बाली, 10 नग सोने की नोसपीन, 04 नग सोने की चैन, 02 नग सोने का लाॅकेट, 01 नग चांदी का पायल, 01 नग चांदी का कडा, 01 नग चंादी का बिझिया, 01 नग चांदी का अंगूठी, 02 नग सोने का नोसपीन, 01 नग चांदी का चैन, एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक आयरन, एक नग कीपेड मोबाईल जप्त।
कुल 09 तोला सोना व चांदी के जेवरात कीमती 05 लाख के आसपास

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!