छत्तीसगढ़

फर्जी अंकसूची एवं स्थातान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने वाली आरोपी प्राचार्या को किया गया गिरफ्तार…

बलौदाबाजार-भाटापारा : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला में प्रवेश हेतु छात्रा की फर्जी अंक सूची एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में अंततः पिछले 3-4 माह से फरार आरोपी प्राचार्य एसजीएस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल खरोरा किरण नसीने को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इसके पूर्व मामले में छात्रा के पिता नवीन वर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। विदित हो मामले में प्रार्थी

दानेश्वर प्रसाद कोशले प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुहेला ने जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार कार्यालय द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट को संलग्न कर 8 फरवरी 2023 को थाना में आवेदन दिया जिसमें नवीन वर्मा पिता मनहरण वर्मा निवासी सुहेला तथा एसजीएस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल खरोरा की तत्कालीन प्राचार्य किरण नसीने के खिलाफ उक्त कृत्य में संलग्न होने की बात का उल्लेख था। पश्चात मामले में

धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर सुहेला थाना प्रभारी नकुल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी नवीन वर्मा को 4 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया गया। वहीं आरोपी प्राचार्य किरण नशीने को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर से 2 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व मेमोरंडम कथन के आधार पर दाखिला खारिज पंजी, उपस्थिति रजिस्टर, शाला शुल्क रजिस्टर एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र को जब्त कर आरोपी किरण नशीने पति छबिलाल नशीने 33 वर्ष निवासी ग्राम केशला थाना खरोरा जिला रायपुर को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कार्रवाई में स.उ.नि. पवन कुमार सिन्हा, आरक्षक थानेश्वरी पाटले आदि शामिल थे।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!