छत्तीसगढ़

रायगढ़ : ट्रेलर सहित वाहन में लोड़ 15 लाख स्टील बिलेट्स चोरी सूचना पर तत्काल की गई नाकेबंदी, बाबाधाम के पास ट्रेलर सहित पकड़े गये तीन आरोपी….

आरोपियों से 30 लाख रूपये की सम्पत्ति की गई बरामद, कोतरारोड़ क्षेत्र की घटना

रायगढ़ :- आज दिनांक 06.03.2021 को ट्रेलर समेत 15 लाख रूपये के स्टील बिलेट्स की चोरी की सूचना पर तत्काल एक्शन में आई कोतरारोड़ पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर वाहन की पतासाजी किया गया, कुछ ही घंटे के भीतर ट्रेलर को बाबाधाम, ट्रांसपोर्टनगर के पास खोज निकाला गया । तीन युवक ट्रेलर को चोरी कर हाइवे पकड़कर जिले से बाहर भागने की फिराक में थे । कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से आज 30 लाख रूपये की सम्पत्ति को चोरी जाने से बताया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झरना थाना बारद्वार जिला जांजगीर चांपा निवासी राहुल राज राठौर पिता श्री परसराम राठौर उम्र 25 वर्ष द्वारा आज थाना कोतरारोड़ आकर बताया गया कि श्री कृष्णा लाजिस्टिदक ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली का ट्रेलर क्रमांक CG 13 L 0249 को पिछले 9 माह से चलाते आ रहा है । आज दिनांक 06.03.2021 को जिंदल कंपनी पतरापाली से नलवा के लिए ट्रेलर गाडी में बिलेट्स लोडकर नलवा जाने के लिए निकला था ।

दोपहर करीब 13.00 बजे गाडी को जिंदल के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास गाडी खडा कर गाडी में चाबी छोड कर अपने साथी चालक मणिशंकर कश्यप से मिलने कुछ दूर गया था । उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर सायकल में ट्रेलर के पास आकर रूके । राहुल राठौर अपने दोस्त से बातचीत में व्यस्त था, उसी समय उसमें का एक व्यक्ति ट्रेलर को स्टाट कर लेकर भाग गया, उसके दो साथी भी मोटर सायकिल से उसके पीछे पीछे भाग गये, बताया । थाने में उपस्थित सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज द्वारा घटना की जानकारी एसपी एवं सीएसपी रायगढ़ को देते हुये, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल नाकेबंदी का पाइंट सिटी थानों को दिया गया तथा प्रार्थी राहुल राठौर एवं हमराह स्टाफ के साथ वाहन पतासाजी के लिये रवाना हुये । पतासाजी दौरान वाहन बाबाधाम, ट्रांसपोर्टनगर मार्ग पर खड़ी मिली, पास में ही तीनों लड़के बाइक के साथ खड़े मिले, जिन्हें प्रार्थी पहचाना ।

पुलिस टीम तीनों संदिग्धों को पकड़कर थाना लायी । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 47/2021 धारा 379,34 भादवि दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर उनके मेमोरेंडम पर चोरी की ट्रेलर CG 13 L 0249 तथा उसमें लोड 15 लाख कीमती बिलेट्स जुमला 30 लाख रूपये एवं आरोपियों की बाइक CG 13 AM 4619 की जप्ती की गई है । घटना में शामिल तीनों आरोपी 1- ललित कुमार तिर्की पिता बोदरा तिर्की उम्र 29 वर्ष निवासी भोण्डामुंडा थाना व जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम किरोड़ीमलनगर थाना कोतरारोड़ 2- रोशन किस्पोट्टा पिता मोहन किस्पोट्टा उम्र 30 वर्ष निवासी सवाजोड़ थाना किंजेरकेला जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम चिराईपानी इंदिरा निवास थाना कोतरारोड़ 3- प्रसादू गोड़ पिता दीनू गोड़ उम्र 25 साल निवासी धांगेरगुड़ी थाना किंजेरकेला जिला सुंदरगढ़ हाल मुकाम चिराईपानी इंदिरा निवास थाना कोतरारोड़ को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है, जिन्हें कल रिमांड पर भेजा जावेगा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!