छत्तीसगढ़

DURG : नशे का बड़ा सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लोकल नेटर्वक को ध्वस्त करने में मिली बड़ी सफलता, नशीली दवाईयों का जखीरा जप्त..

DURG : मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आकाश गंगा सब्जी मण्डी बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने आने वाला है। संदेही के आने वाले स्थान के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कर निगाह रखा जा रहा था, इसी दौरान बताये गये हुलिया के आधार पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही के कब्जे से ALPRAZOLAM TABLETS एवं SPASTRANCAN PLUS CAPSUL एक कार्टून व कैरी बैग में कुल 7005 नग को जप्त करते हुए आरोपी जिआउल अलीम उर्फ जिया को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही से नशीली दवाईयों का व्यापार करने वाले लोकल नेटवर्क के एक बड़ी कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त करने में सफलता पाई है।

आरोपी से पुछताछ में आरोपी ने महत्वपूर्ण खुलासे किये है, जिससे उम्मीद है कि बहुत जल्द दुर्ग जिले के नशे के सौदागरो का लोकल नेटवर्क के साथ-साथ अंतराज्यीय गिरोह को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी।

जप्ती:- 01. ALPRAZOLAM TABLETS 4125 नग कीमती 10012 रूपये 02. SPASTRANCAN PLUS CAPSUL 2880 नग कीमती 10012 रूपये कुल 7002 नग कैप्सुल नगदी रकम 250 रूपये जुुमला कीमती 28982 रूपये

गिरफ्तार आरोपी:- जिआउल अलीम उर्फ जिया पिता मंशुर अलीम माफिदार उम्र 37 साल निवासी सुभाष नगर तलवार बिल्डींग रमेश ठेकेदार के पास पद्मनाभपुर जिला दुर्ग छ.ग.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!