छत्तीसगढ़

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा में एचआईवी एड्स दिवस के उपलक्ष्य निबंध, स्लोगन, चित्रकला, सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन…

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा के नवीन कुंजारा में 1 दिसंबर को विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में निबंध, स्लोगन, चित्रकला सेमिनार, प्रतियोगिता का आयोजन (NYKS)छत्तीसगढ़ राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडे सर एंव रायगढ़ जिला युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे सर जी के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के NYV रमेश चौहान, चंदन पटेल ( National Youth Volunteer) राष्ट्रीय स्वयंसेवक के द्वारा सामुदायिक भवन नवीन कुंजारा में हायर सेकेण्डरी स्कूल नवदीप युवा मण्डल एवं कन्या हाईस्कूल छात्राओं को एड्स से संबंधित जानकारी देकर उनको एड्स से बचाव के बारे में बताया गया साथ ही सामुदायिक भवन में एड्स के बारे निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कुंजारा के पंच , सरपंच जयप्रकाश पैंकरा , कन्या हाईस्कूल के भगत सर, प्रधान सर, ओमष सर, अमीषा मैम, खोविंद पटेल, पूर्व (NYV) रविन्द्र पटेल, विजयी युवा मण्डल अध्यक्ष लैलूंगा रीना चौहान, एवं भारतीय समाज सेवा संस्था रायगढ़ जिला के अध्यक्ष रमेश चौहान उपस्थित रहे एड्स निबंध प्रतियोगिता में युवती मंडल कन्या हाईस्कूल लैलूंगा के छात्रा वसुंधरा सिदार, द्वितीय स्थान में छात्रा आरती महंत तृतीय स्थान में ब्वयस हाईस्कूल लैलूंगा के छात्र पदमन यादव रहे।

स्लोगन प्रतियोगिता में युवती मंडल कन्या हाईस्कूल लैलूंगा के छात्रा प्रथम स्थान पर प्रियंका सिदार, द्वितीय स्थान पर लैलूंगा (ब्वयस हाईस्कूल) नवदीप युवा मण्डल के छात्र प्रभाकर गुप्ता, तृतीय स्थान पर छात्रा मिषा साहू।

चित्रकला प्रतियोगिता में युवती मंडल कन्या हाईस्कूल लैलूंगा के प्रथम स्थान आकांक्षा भगत रहे। निबंध, स्लोगन, चित्रकला, सेमिनार ,का मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।और अंत में सभी को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम को समापन किया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!