छत्तीसगढ़

पत्नी ने ही कराई सुपारी देकर अपने पति की हत्या, शादी के सालगिरह के दिन कराई अपने पति की हत्या दो आरोपी गिरफतार…

कोरबा : प्रार्थी शिवकांत कुर्रे पिता स्व० दरशराम कुर्रे उम्र 25 साल निवासी उर्जानगर दीपका, थाना दीपका का आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.2023 के रात्रि करीब 2:27 बजे इसकी बहन मोबाईल करके बताई कि कुछ लोग तुम्हारे जीजा को मारकर चले गए तो ये अपनी मां के लेकर अपनी बहन घर गई तो देखा कि उसका जीजा सामने वाला कमरा के दरवाजा के पास चित हालत मे लहुलुहान मृत हालत में पड़ा है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 302 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम के द्वारा मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक एक्सपर्ट बिलासपुर, डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो घटना स्थल निरीक्षण मृतक जगजीवन राम रात्रे की पत्नि धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ पर वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर धनेश्वरी बाई रात्रे टूट गई और बताई कि इसकी शादी 24.05.2013 को जगजीवन राम रात्रे के साथ हुई थी जो जगजीवन राम शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर मारपीट कर बेईजत्ती करता था जिससे परेशान होकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिए अपने परिचित के तुषार सोनी उर्फ गोपी से संपर्क कर उसे पैसे की लालच देकर अपने पति जगजीवन राम रात्रे की हत्या करने के लिये राजी कर ली और मार्च 2023 में अपने जेवर बेचकर अपने पति की हत्या करने के लिये तुषार सोनी उर्फ गोपी निवासी कृष्णानगर को सुपारी की रकम 50000/ रूपये एडवांस में दी थी जो आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी इस दौरान गिरफ्तारी वारण्ट में जेल चला गया था जो तुषार सोनी के जेल से छूटने के पश्चात धनेश्वरी बाई रात्रे फिर तुषार सोनी को अपने पति की हत्या करने के लिये बार-बार फोन करने लगी तब तुषार सोनी दिनांक 24.05.2023 के रात्रि करीबन 12 बजे के मध्य अपने एवेंजर मोटर सायकल में टंगिया को बांधकर पहुँचा और जगजीवन राम रात्रे के क्वाटर नंबर एमक्यू/07 उर्जानगर दीपका का दरवाजा को खटखटाया तब जगजीवन राम रात्रे दरवाजा खोला तब आरोपी तुषार सोनी उसे तुम्हारी पत्नि के बारे में कुछ बताना है कहकर बोला और जगजीवन राम रात्रे से ठण्डा पानी मांगा जब जगजीवन राम रात्रे बोतल में पानी लेकर आया तो तुषार सोनी टंगिया से जगजीवन राम रात्रे को मारकर हत्या कर दिया हत्या करते समय जगजीवन राम की पत्नी धनेश्वरी बाई उसे देख रही थी हत्या करने के बाद धनेश्वरी रात्रे अपने मोबाईल फोन को तोड़कर फेंकने के लिये तुषार सोनी को दी तथा हत्या की शेष रकम एक सोने का हार और 6000 / रूपये नगद फिर से तुषार सोनी को हत्या करने बाद दी थी। आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी, एवेन्जर मोटर सायकल, घटना के समय पहने कपड़ा जुता को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी धनेश्वरी बाई रात्रे एवं तुषार सोनी उर्फ गोपी को गिरफतार कर लिया गया है दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!