बिज़नेस/व्यापार

Hyundai Alcazar Review: क्रेटा से बेहतर टाटा सफारी और एमजी हेक्टर को देगी टक्कर….

भारत दुनिया भर में गाड़ियों का एक बहुत बड़ा बाजार है और हर दिन यहां 500 से अधिक गाड़ियां बेची या खरीदी जाती है यह आंकड़ा इस बात को समझाने के लिए काफी है कि भारतीय मार्केट में नई गाड़ियों की कितनी डिमांड है और भारतीय अपनी कार को कितना प्यार करते हैं ऐसे में जब कोई नई गाड़ी भारतीय मार्केट में लांच होती है तो उत्सुकता होना सामान्य है और अगर गाड़ी हो ह्युंडई की तो रोमांच थोड़ा और बढ़ जाता है।

कीमत : 16.30 लाख – 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

अल्काजार को 16.30 लाख की कीमत पर लॉन्च किया है और उसके टॉप वैरिएंट के लिए एक्स – शोरूम कीमत रखी गयी है 19.99 लाख रुपये। कुल तीन वैरिएंट्स में इस गाड़ी को उतारा गया है प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर, गौरतलब है की सिग्नेचर वैरिएंट केवल चुनिंदा डीलरशिप पर ही उपलब्ध कराया जायेगा। क्रेटा के बेस वैरिएंट के साथ इसे परखा जाये तो कीमत में करीब 6 लाख का फ़र्क़ है पर उसकी बड़ी वजह Alcazar के बेस वैरिएंट में जोड़े गए बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स जिसमे पैनारोमिक सनरूफ, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , वायरलेस चार्जर शामिल है . मौजूदा बाजार में Alcazar की टक्कर है टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस के साथ।

एमजी हेक्टर प्लस की कीमत शुरू होती है Rs.13.62 और टॉप वैरिएंट के लिए चुकाने पड़ते है 19.60 लाख, यानि की दोनों के बेस वैरिएंट में है करीब ढाई लाख का अंतर। टाटा सफारी की कीमत शुरू होती है Rs.14.99 और टॉप वैरिएंट के लिए चुकाने पड़ते है 21.81 लाख. टॉप वैरिएंट पर नज़र डाली जाये तो टाटा सफारी है करीब 2 लाख रुपए महंगी। ड्राइव के दौरान हमें अल्काजार का प्लैटिनम वैरीअंट वैल्यू फॉर मनी लगा इस कीमत शुरू होती है 18.2 लाख से और यहां पर आप को 7 सीट लेआउट मिलता है और बेस वैरिएंट से अलग इसमें कुछ और फीचर्स मिलते हैं जैसे कि 6 एयरबैग , 360-view camera, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर। लेकिन अगर आप 6 -सीटर गाड़ी चाहते हैं तो आपको लेना पड़ेगा प्लैटिनम (ओ ) जिसके लिए आपको थोड़ी कीमत ज्यादा चुकानी पड़ेगी लेकिन आपको इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिलेगा ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड और पेडल शिफ्टर।

Hyundai Alcazar का इंजन –  Cardekho.com की रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी में 2.0 लीटर को पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 150 ps की पावर और 192 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन ऑप्शन में इसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा जो 115 Ps की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.

आकार आकार की बात करें तो नई Hyundai Alcazar की लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,675 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,760 mm का रखा है। वहीं दूसरी ओर Hyundai Creta की लंबाई 4,300 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,635 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,610 mm का रखा गया है।

फीचर्स Hyundai Alcazar और Creta में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन Alcazar में कुछ फीचर्स ज्यादा हैं। इसमें कॉन्फिगरेबल 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि Hyundai Creta में इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के अंदर फ्यूल गेज और टैकोमीटर के लिए 7 इंच की छोटी डिजिटल स्क्रीन दी गई है। 6-सीटर Alcazar में फ्रंट और सेकेंड-रो में वायरलेस चार्जिंग पैड मिलते हैं, जबकि Creta में ये फीचर सिर्फ फ्रंट-रो सीट के लिए है। क्रेटा में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है, जबकि Alcazar में फ्रंट व रिवर्स सेंसर दोनों हैं। Alcazar में 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है, जबकि क्रेटा में सिर्फ रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

सीटिंग ऑप्शन भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar को 6 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि Hyundai Creta को सिर्फ 5-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ बेचा जा रहा है। Alcazar के 6-सीटर ट्रिम में बीच की पंक्ति में कैप्टन सीट्स व फ्लोर-माउंटेड सेंट्रल कंसोल दिया गया है। 7-सीटर ट्रिम में दूसरी पंक्ति के लिए बेंच-टाइप सीटें हैं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!