छत्तीसगढ़

महासमुंद : 37,28,900 रूपयें नगदी के साथ कोल्हापुर महाराष्ट्र के 2 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद :- आज दिनांक 26.06.21 को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की ओडिशा की ओर से एक वाहन में भारी मात्रा में नगदी लेकर महासमुंद की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिंघोड़ा को वाहन रोकने हेतु निर्देशित किया। जिसपर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा था कि इसी दौरान एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी सियाज कार क्र0 MH 09 ET 8986 चेक पोस्ट से गुजर रही थी जो संदिग्ध लगा तो उसे रोका गया। वाहन में पीताम्बर शिवाजी माने पिता शिवाजी अन्ना माने उम्र 46 वर्ष सा0 अम्बई नगर हुपरी कोल्हापुर महाराष्ट्र बैठा हुआ था तथा वाहन अविनाश सिंगारे पिता श्यामराव सिंगारे उम्र 36 वर्ष सा0 हुपरी कोल्हापुर महाराष्ट्र चला रहा था। जिनसे आने जाने के संबंध में पूछताछ किया गया। जिनका जवाब संषोषप्रद नही मिलने से वाहन की तलाशी ली गई।

वाहन की तलाशी लेने पर सीट के पीछे बने चेम्बर में रखा हुआ रूपयों का बण्डल मिला। जिसमें 2000-2000 रूपयें का 103 नोट राशि 206000 तथा 500-500 रूपयें का 6795 नोट राशि 3397500 रूपयें, 200-200 रूपयें का 127 नोट राशि 25400 रूपयें, 100-100 रूपयें का 1000 नोट राशि 100000 रूपये कुल राशि 3728900 रूपयें भरा हुआ था। संदिग्ध व्यक्ति पीताम्बर शिवाजी एवं अविनाश सिंगारे से रूपये कहा से लाना और कहा ले जाना इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला। जिस पर थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा वाहन सियाज में बने चेम्बर में रखें भारतीय मुद्रा 37,28,900 रूपयें ,वाहन सियाज क्रमांक MH09ET8986 कीमती 700000 रुपये को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 जाफौ0 के तहत जप्त कर सुरक्षार्थ में ले लिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चन्द्रकांत साहू, आर0 श्रीकांत भोई, चितरंजन प्रधान ,शुशांत बेहरा,सरोज बारीक,रमाकांत त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!