छत्तीसगढ़

दुर्ग : अमृत मिशन योजना के अंतर्गत चोरी किये गये पाईप के फरार आरोपी गिरफ्तार चोरी के 126000/- रू. का माल बरामद..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

दुर्ग :- अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पूरे शहर में नागरिकों को स्वच्छ जल घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासन ने टेंडर जारी कर पाईप लाईन बिछाने का कार्य जारी किया था कि दिनांक 19.12.2020 को वार्ड क्रमांक 56 इंदिरा नगर सुलभ के पास यार्ड दुर्ग से डीआई पाईप 21 नग किमती 126000/- रू. के चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी मनोज कुमार सिंह पिता चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्रीन वैली जुनवानी भिलाई के द्वारा करने से थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 914/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों एवं माल मशरूका की पतासाजी में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक घटना को आरोपीयों द्वारा 21 नग पाईप किमती 126000/- रू. टाटा एस वाहन में लोड़ कर साकिर कबाड़ी के यहां ले जा रहा था जिसे रंगे हाथो पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी (01) रमेश चन्द्राकर पिता जगदीश चन्द्राकर उम्र 24 साल साकिन हरनाबांधा दुर्ग (02) एवेन्द्र उर्फ एवन पिता नतराम निषाद उम्र 27 साल ग्राम चीचा भिलाई थाना अर्जुदा जिला बालोद (03) नरेश निर्मलकर पिता गजरू निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन ग्राम खुटेरी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (04) जैकब जान पिता जी.जान उम्र 37 साल साकिन राजीव गांधी नगर वार्ड 47 हनुमान मंदिर के पास रायपुर (05) रामेश्वर साहू उर्फ गुड्डू पिता छन्नू साहू

उम्र 23 साल साकिन चीचा अर्जुदा को क्रमशः दिनांक 21.12.2020, 21.12.2020 एवं 18.01.2021 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। उक्त आरोपियों ने अपने मेमोरेण्डम में चोरी के पाईप को साकिर कबाड़ी दुर्ग के पास ले जाना बताये जिससे आरोपी साकिर की घटना दिनांक से पतासाजी की गई किंतु आरोपी अपने सकूनत से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रोहित झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी राजेश बागडे के नेतृत्व में फरार आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया था जिनके द्वारा आज दिनांक को मुखबीर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद साकिर पिता सरफुद्दीन खोखर उम्र 35 साल निवासी केलाबाडी दुर्ग को पकड़कर पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी के विरूद्ध पूर्व में चोरी का माल खरीदने से आरोपी मोहम्मद साकिर के कबाड़ी दुकान पर रेड कार्यवाही किया, रेड़ पर आरोपी के कबाड़ी दुकान से नल का पाईप, राड के टुकडे, छड़ के टुकडे कूलर का स्क्रेप टीना पाईप का स्क्रेप, सिलाई मशीन का टुकड़ा आदि पुराना जुमला वजनी करीबन 185 कि.ग्रा. किमती लगभग 2000/- रू. चोरी का माल होने का संदेह से आरोपी के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2021 धारा 41(1+4)/379 जाफौ. की कार्यवाही किया गया। आरोपी मोहम्मद साकिर को उक्त दोनो प्रकरणों में पृथक-पृथक गिरफ्तारी कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक युवराज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक लखन साहू, भीखम साहू, आरक्षक भीमसिंह यादव एवं खुर्रम बख्श का योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!