छत्तीसगढ़

बिलासपुर : ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा मुस्कान भवन सरकंडा में दशहरा एवं शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे रंगोली, मेहँदी, चित्रकला, व्यंजन, निबंध, डांस, सिंगिंग ,फैसी ड्रेस , वाद विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे बिलासपुर एवं मुंगेली सहित आस पास के प्रतिभागियो ने भाग लिए।
ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण युवा आयाम ने दसहरा एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न

प्रतियोगिताएं आयोजित किया जिसमें सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में युवा उत्सव में राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियो ने भी भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए एवं अन्य समस्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियो ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दिए। श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारा मानना है कि ऐसे आयोजन होते रहने से समाज को एक मंच मिलता है जिससे आपस में जान पहचान बढ़ती है एवं एकता और अखंडता में मजबूती मिलती है इस लिए समाज को एक रखने के उद्देश्य के लिए ये कार्यक्रम किया जाता है और आगे भी किया जायेगा। इन सभी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियो को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा कोविड 19 के सन्दर्भ में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया गया।

ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र उपाध्याय, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, क्रांति शास्त्री, रतिन्द्र उपाध्याय, शुभम पाठक, नवीन पाठक, ऋषभ शर्मा, शुभम बाबा पाण्डेय, अभिषेक चौबे, हर्ष तिवारी,, सौरभ पाण्डेय,आकाश शास्त्री, केशव शुक्ला,आकाश तिवारी, रितिक पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी, सौरभ पाण्डेय, प्रतीक तिवारी, अभिजीत पाण्डेय, आयुष तिवारी, शिवराज पाण्डेय, सूरज कुमार, आर्यन दुबे, आशीष तिवारी, दिशु दुबे, अभिनव गौरहा, सुयश तिवारी, अभ्युदय तिवारी, महिला विंग से वीणा तिवारी, कोमल शर्मा, पूनम दुबे,सुनंदा तिवारी, पूनम शुक्ला, अल्का तिवारी, आरुषि दुबे, रूपाली पाण्डेय, भाव्या शुक्ला, आँचल पाण्डेय, श्रद्धा दुबे,आभा बाजपेई, दीक्षा तिवारी, प्रगति शर्मा, कल्पना गौरहा, मुस्कान दुबे,अपर्णा गौरहा, श्रुति गौरहा, शगुन तिवारी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!