छत्तीसगढ़

मस्तूरी : रात में दुकान का दरवाजा अटास कर इलेक्ट्रिक सामानों की चोरी, माल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,दूसरा आरोपी फरार..

मस्तूरी : प्रार्थी अंचल विश्वकर्मा निवासी फजल वाड़ा गांधी चौक बिलासपुर का दिनांक 12/08 /2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11- 12/08/2023 के दरमियानी रात अपने दर्रीघाट स्थित सरस्वती इंटरप्राइजेज दुकान में अज्ञात चोर पीछे के दरवाजा को अटास कर दुकान अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखे ₹4000 नगदी एवं 15 नग सीलिंग फैन, 3 नग कूलर का मोटर, एक नग क्राउन कंपनी का एलइडी टीवी, 1 नग एग्जास्ट फैन, एक नग मिक्सर ग्राइंडर को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मस्तूरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर दर्रीघाट में संदेही आदर्श कुर्रे उर्फ भोलू को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने साथी जुबेर खान के साथ दिनांक घटना समय सदर को सरस्वती ट्रेडर्स दर्रीघाट के दुकान के अंदर घुसकर उक्त समान को चोरी करना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने से आदर्श उर्फ गोलू से 8 नग सीलिंग फैन, 01 नग क्राउन कंपनी का एलईडी टीवी , अपने हिस्से का ₹2000 मैं से₹1700 खर्च करना एवं ₹300 रखना,01 नग कूलर का मोटर, को आरोपी से जप्त किया गया है।चोरी गए अन्य समान को दूसरे आरोपी जुबेर खान पिता शाबिर खान 25 वर्ष सा दर्रीघाट के पास होना आरोपी द्वारा बताया गया है।

आरोपी जुबेर खान सकुनत से फरार है जिसकी पता तलाश किया जा रहा है।आरोपी आदर्श कुर्रे उर्फ गोलू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है।

नाम आरोपी : आदर्श कुर्रे उर्फ भोलू पिता जीतराम कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवास दर्रीघाट थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!