छत्तीसगढ़

महासमुंद : शातिर मोटर सायकल चोर को पकडने में सफलता, चौकी भंवरपुर पुलिस के द्वारा चोरी के 06 मोटर सायकल बरामद, 01आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे..

रायपुर : दिनांक 27.05.2022 को प्रार्थी दुखीराम नायक पिता उदयराम नायक उम्र 42 वर्ष साकिन लिमदरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.22 के 05.30 बजे अपने मोटर सायकल क्रमाक सी जी 06 जीएन 4520 सुपर स्पलेंडर काला कलर को घर मे रखा था जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी भंवरपुर में अपराध क्रमांक 249/2022 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर के निर्देश पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पु.) श्री विकास पाटले व थाना प्रभारी बसना प्रशिक्षु श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में चौकी भवरपुर पुलिस टीम आरोपी के पता तलाश करने जुट गई। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया। टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया तथा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र कर छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रयास करने निर्देशित किया गया था। पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि संदेही सुरेश यादव पिता स्व. मंथर यादव उम्र 22 साल साकिन पतेरापाली मोटर सायकल चोरी किया है,को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि,(01) मोटर सायकल क्रमाक सी जी 06 जी एन 4520 कीमती लगभग 40000₹ (2) मो.सा. सी जी 06 जी सी 4050 कीमती लगभग 45000₹(3) मो. सा. क्रमाक सी जी 04 के. डी. 1603 कीमती लगभग 30000₹ (4) मो.सा. एच एफ डीलक्स सोल्ड कीमती लगभग 30000₹ (5)मो.सा. कावासाकी बजाज सोल्ड कीमती लगभग 15000₹ (6) मो.सा. क्रमाक सी जी 04 डी एक्स 7258 कीमती लगभग 45000 कुल जुमला कीमती लगभग 205000₹ को अपने घर पतेरपाली चौकी भवरपुर थाना बसना में छिपा कर रखा है कि उक्त मोटर सायकल को समक्ष गवाहों के बरामद कर जप्त किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 380 भादवि का पाए जाने से दिनांक 28.05.22 के 15.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है यह सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी भवरपुर प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान ,प्रधान आरक्षक राजेन्द व्यवहार , मनोज मानिकपुरी जनक राम उराव,आरक्षक ,ललित यादव ,जैलेंद्र

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!