देश/राष्ट्रीय

भारत ने एंटी-रेडिएशन मिसाइल ‘रूद्रम’ का लड़ाकू विमान सुखोई-30 से सफल परीक्षण किया..

ANI मिसाइल क्षेत्र में भारत ने एक और ऊंची छलांग लगाई है। भारत ने शुक्रवार को एंटी-रेडिएशन मिसाइल ‘रूद्रम’ का लड़ाकू विमान सुखोई-30 से सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। इस मिसाइल का परीक्षण पूर्वी तट पर किया गया। भारत ने हाल ही में ब्रह्मोस के उन्नत संस्करण और शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच इन मिसाइलों का परीक्षण काफी अहम माना जा रहा है.

गत सोमवार को भारत ने ओडिशा तट के ह्वीलर द्वीप से सुपरसोनिक असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (एसएमएआरटी) का सफल परीक्षण किया। टॉरपीडो के रेंज से बाहर एंटी सबमरीन वॉरफेयर (एएसडब्बल्यू) अभियान में यह मिसाइल काफी उपयोगी साबित होगी। इस मिसाइल के परीक्षण के बाद भारतीय वायु सेना की सामरिक क्षमता में और इजाफा हो गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!