छत्तीसगढ़राजनीति

जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है, तब-तब घोटालों की बाढ़ आ जाती है कुछ समय बाद कांग्रेस हमेशा के लिए डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी : राजनाथ सिंह

दंतेवाड़ा और बालोद में राजनाथ सिंह का आज चुनावी संबोधन हुआ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की झोली को भर दिया है इसलिए आप सबका धन्यवाद करने आया हूँ भारत को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में हमारे छत्तीसगढ़ का बहुत बड़ा योगदान होगा मेरा छत्तीसगढ़ के साथ बहुत अटूट रिश्ता है। छत्तीसगढ़ जब राज्य बना था तब पहली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो उस समय पार्टी की तरफ से, केंद्र की तरफ से प्रभारी बन के यहां आया था। तब लोग कहते थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी लेकिन हालत बदलते चले गए। जनता ने यह समझना प्रारंभ कर दिया कि अगर छत्तीसगढ़ का भाग्य कोई बदल सकता है तो वह भाजपा ही बदल सकती है।

कांग्रेस पार्टी इतने सालों तक हुकूमत में रही है। लंबे समय तक इन लोगों ने भारत को लूटा है और लंबे समय तक सरकार चलाई है। जब-जब कांग्रेस की सरकार यहां आई है, तब भ्रष्टाचार तेजी के साथ बढ़ा है जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है, तब-तब घोटालों की बाढ़ आ जाती है आपने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार तो बना दी थी, सब घोटाला तो अलग यहां गोठान घोटाला हो गया, गोबर का घोटाला हो गया। पशुधन के चारो के साथ भी घोटाला कर दिया कुछ समय बाद कांग्रेस हमेशा के लिए डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी

हमारे प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हम विकसित भारत बनना चाहते हैं। ऐसा भारत, जिसमें कोई भी गरीब शेष न बचे, कोई काम करना चाहता है तो उसे काम करने का अवसर मिले पूरा छत्तीसगढ़ इस समय बोल रहा है आमचो सरकार, आमचो मोदी, आमचो भाजपा यह छत्तीसगढ़िया की आवाज है।

भारत के किसी भी कोने से आने वाला व्यक्ति जो पहले भी छत्तीसगढ़ को देखा था और आज आकर छत्तीसगढ़ को देखता है तो कहता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सचमुच में करिश्मा किया है।

भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की एक ऐसी पार्टी है जो राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करती है बल्कि राजनीति देश बनाने के लिए करती है इसलिए विकास होता है।

मोदी जी को मैं पहले अच्छी तरह से नहीं जानता था, अद्भुत काल्पनिक क्षमता का धनी और मैंने देखा कि सचमुच मोदी जी अपने लिए अपनी जिंदगी नहीं जीते हैं, जीते हैं तो देश के लिए अपनी जिंदगी जीते हैं।

लगातार दो दिन चुनावी अभियान में भाषण के बाद रात्रि को हमारी लगातार बैठक हो रही थी। उस दौरान मैं हैरत में रह गया कि चुनाव हो रहे हैं, चुनाव के बाद हमको क्या करना है? उसकी चिंता हमारे प्रधानमंत्री जी ने चुनाव अभियान के दौरान ही प्रारंभ कर दिया मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भारत का मस्तक कभी झुकने नहीं पाएगा। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि ऐसा प्रधानमंत्री हमें और हमारे देश को मिला।

दूसरे देशों में जाता हूं, जो सम्मान मुझे एक भारत के मंत्री होने के नाते मुझे प्राप्त होता है, उससे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है हमनें कहा था तीन तलाक की प्रथा हम समाप्त कर देंगे। तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर छुट्टी कर देते थे, कोई इसे बर्दाश्त कर ले लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश की माताओं बहनों के साथ ऐसा अत्याचार कभी नहींस हेगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!