छत्तीसगढ़

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में गिरी, दबकर एक की मौत………..

पामगढ़. थाना मुलमुला के ग्राम खपरी में नहर में ट्रैक्टर ट्राली पलट गया है. जिसकी सूचना मिलते ही जांजगीर चाम्पा पुलिस मौके पर मौजूद है. खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर-ट्राली को नहर से सफलतापूर्वक बाहर निकलवाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है मुलमुला पुलिस के मुताबिक, ग्राम कुथूर निवासी मालिक राम पटेल का पुत्र राजा पटेल बुधवार १९ जुलाई की सुबह अपने ट्रैक्टर से गिट्टी लेने जा रहा था। इस दौरान सिल्ली निवासी साहेब लाल कुर्रे (५८ वर्ष) पिता स्व. कन्हैया कुर्रे ने उससे लिफ्ट मांगी और ट्रैक्टर में सवार हो गया। करीब ८ से ९ बजे के बीच वे लोग ग्राम खपरी पहुंचे थे जहां सड़क किनारे माइनर नहर लगा है जिसमें ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर टाली समेत सीधे माइनर नजर में जाकर गिरी। इंजर और ट्राली दोनों नहर में पलट गया। नहर में पानी चलने से साहेबलाल कुर्रे वाहन में दब गया और पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई। वहीं चालक राजा पटेल हादसे के बाद डर से वहां से भाग निकला।

घटना के बाद वहां पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर मुलमुला पुलिस और ११२ की टीम भी मौके पर पहुंची गई लेकिन वाहन को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वर्तमान में नहर में पानी छोड़ा गया है। ऐसे में इंजन और ट्राली दोनों पलटकर नहर में पानी में डूब गई थी। ऐसे में नहर का पानी वहां पर किसी तरह रोककर बंद कराया गया। फिर जाकर हाइडा के्रन की मदद से वाहन और शव को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से मृतक को पामगढ़ के मरच्यूरी में भिजवाया गया। बहरहाल मामले में मुलमुला मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। मृतक के घर में मातम का माहौल है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!