छत्तीसगढ़

दुर्ग : नेशनल हाईवे में लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर मोटर सायकल छीनने का मामला..

दुर्ग : दिनांक 15.09.2021 की रात्रि 01.30 बजे प्रार्थी शिव कुमार पैकरा निवासी टाटीबांध हीरापुर जरवाय रायपुर, जो रायपुर से अपने ससुराल चिखली जा रहा था। रात्रि में पुराना टोल कोसानाला सुपेला के पास पहुंचा था कि उसी दौरान तीन व्यक्ति मिलकर प्रार्थी को रोक कर डराते धमकाते हुए पैसे की मांग करने लगे जब प्रार्थी विरोध किया तो प्रार्थी की मोटर सायकल को चाकू की आड़ में लेकर चले गये। जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 754/2021 धारा 394 भादवि, 25 आर्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, श्री आर. के. जोशी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही गुलजार निवासी कोसा नगर सुपेला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ आरंभ किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पुराना बदमाश गुलजार के द्वारा अपने अन्य साथी दिनेश शंकर उर्फ पंडा एवं शेखर गुर्दे के साथ वारदात करना स्वीकार किया। उनके निशान देही पर लूट किया गया मोटर सायकल बरामद कर आरोपियान (1) शेखर गुर्दे पिता सालिकराम गुर्दे उम्र 41 साल, (2) गुलजार सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 34 साल, (3) दिनेश शंकर उर्फ पंडा पिता दयाशंकर वाजपेयी उम्र 20 साल साकिनान कोसा नगर सुपेला जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपी शेखर गुर्दे एवं गुलजार तथा पंडा के खिलाफ सुपेला थाने में चोरी साहित मारपीट आदि के कई मामले दर्ज है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव, सउनि एन.के. भदौरिया, रजनीकांत दीवान, प्र.आर. संतोष शर्मा, आर. विकास तिवारी, नियाज, रजनीश तिवारी, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!