छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही अभियान के तहत 7 kg गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार ..

महासमुंद : दिनांक 23/02/2024 को हमराह स्टाफ asi प्रवीण शुक्ला, एवम आरक्षक 797,675,845,667 के मय शासकीय वाहन पेट्रोलिंग दौरान एक गाड़ी ग्राम एमके बाहरा के पास एनएच 353 में एक वाहन महिन्द्रा बुलेरो में धुंआ निकलते हुए देखकर गाड़ी का पीछा करते हुए एक सिल्वर कलर महिंद्रा बोलेरो को रोड से गुजरते हुए देखा जिसके सामने इंजन में धुआं जैसा निकलता दिख रहा है किसी प्रकार की जान माल की हानि के अंदेशा पर उपस्थित स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक द्वारा बोलेरो को तेज रफ्तार चलते भाग ले गया जिससे पीछा करने पर वहां चालक कुछ आगे जाकर रोड के नीचे पेड़ से वहां को रगड़ते हुए तथास्तु एग्रोटेक के पास ग्राम ओमकार बंद के दीवाल से टाकरार रुक गया सामने इंजन वाले हिस्से से निकल रहे धुएं से तेज गांजा जैसी मादक वस्तु का गंध आने से वाहन में गंजा होने के अंदेशा पर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

गिरफ्तार आरोपीगण

01 अभिमन्यु घोभेला पिता खानापूरी घोभेला उम्र 29 वर्ष सागुनभाड़ी पोस्ट मडापादर थाना बोंगोमुंडा जिला बलांगीर उड़ीसा

जप्त सामग्री

01 एक पीले रंग के धारीदार बोरी के अंदर 07.100 किलो ग्राम कीमती 3,55,000 रूपये

02. एक सिल्वर बोलोरो वाहन क्रमांक CG 04 HC 1772 कीमती 4,00,000/- रूपये,

03. एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 4000/- रूपये,

04. नगदी रकम 500 रूपये,

जुमला किमती 7,59,000 रूपये ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!